बार बार व रुक रुक कर पेट दर्द होना का इलाज क्या है : यह शरीर को बहुत कमजोर कर देता है, इससे रोगी के शरीर में बहुत कमजोरी आ जाती है, मुंह छिंटक जाता है. ज्यादातर यह दर्द पेट के निचले हिस्से व नाभि के पास होता है. ख़राब भोजन करने से, शरीर कुछ विषैले तत्व चले जाने, कच्चा भोजन करने से, अधपकी रोटी खाने से, नाभि खिसकना या कब्ज यह रुक रुक कर पेट दर्द होने के कारण होते है. आइये आगे जाने आयुर्वेदिक उपचार व घरेलु नुस्खे के बारे में जिनसे इसे रोका जा सकता हो पढ़िए
The post रुक रुक कर बार बार पेट दर्द होने का इलाज 8 आसान उपाय appeared first on HindiGhareluUpay.
No comments:
Post a Comment