घरेलू बाजार में पिछले सत्र में कच्चा तेल 3 फीसदी उछला | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday, 4 October 2018

घरेलू बाजार में पिछले सत्र में कच्चा तेल 3 फीसदी उछला

नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में आई जबरदस्त तेजी से पिछले सत्र में घरेलू वायदा बाजार में कच्चे तेल में तीन फीसदी से ज्यादा का उछाल आया। कच्चे तेल का भाव चार साल के ऊपरी स्तर पर चला गया है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बुधवार को ब्रेंट क्रूड 86 डॉलर प्रति बैरल को पार कर गया और डब्ल्यूटीआई 76 डॉलर प्रति बैरल से ऊंचे स्तर पर पहुंच गया।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर कच्चे तेल का अक्टूबर डिलीवरी वायदा अनुबंध बुधवार को 155 रुपये यानी 2.82 फीसदी की बढ़त के साथ 5,656 रुपये प्रति बैरल पर बंद हुआ, जबकि वायदा अनुबंध में 5,669 रुपये प्रति बैरल तक का उछाल देखा गया।

इंटरकॉन्टिनेंटल एक्सचेंज यानी आईसीई पर बेंट क्रूड का नवंबर डिलीवरी वायदा पिछले सत्र में 86.74 डॉलर प्रति बैरल तक उछला जो पिछले चार साल का ऊपरी स्तर है।

हालांकि ब्रेंट क्रूड में बुधवार को 86.29 डॉलर पर बंद होने के बाद गुरुवार को थोड़ी नरमी के साथ 86.12 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था।

वहीं, न्यूयार्क मर्के टाइल एक्सचेंज यानी नायमैक्स पर अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट यानी डब्ल्यूटीआई का दिसंबर डिलीवरी वायदा अनुबंध पिछले सत्र में 76.41 डॉलर प्रति बैरल पर बंद होने के बाद गुरुवार को थोड़ी नरमी के साथ 76.23 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था।

एंजेल ब्रोकिंग हाउस के ऊर्जा विशेषज्ञ अनुज गुप्ता ने कहा कि अमेरिका में कच्चे तेल का भंडार बढ़ने के साथ-साथ कथित तौर पर रूस और सऊदी अरब के बीच उत्पादन बढ़ाने के समझौते से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का भाव ऊपरी स्तर से फिसला है, जिसका असर गुरुवार को एमसीएक्स पर भी देखा जा सकता है।

इनर्जी इन्फॉरमेशन एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, अमेरिका में कच्चे तेल का भंडार पिछले सप्ताह तकरीबन 80 लाख बैरल बढ़कर 40.40 करोड़ बैरल हो गया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad