इलाहाबाद। हाईकोर्ट ने यूपी पुलिस में 41520 कांस्टेबल भर्ती को निरस्त करने और नए सिरे से भर्ती कराने की याचिका को बुधवार को खारिज कर दिया है. याचिका पर सुनवाई के दौरान कोर्ट में यूपी सरकार की तरफ से जानकारी दी कि परीक्षा करीब-करीब पूरी होने की कगार पर है. इसमें पहली पाली की परीक्षा में पेपर लीक की कोई शिकायत नहीं आई थी. दूसरी पाली की 18 व 19 जून को हुई परीक्षा पर ही विवाद हुआ था. जिसके बाद पुलिस भर्ती बोर्ड ने वह परीक्षा रद्द कर दी थी. अब ये ही परीक्षा पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ 25 व 26 अक्टूबर को आयोजित की जा रही है.
सुनवाई के बाद जस्टिस संगीता चंद्रा की एकलपीठे ने याचिका खारिज कर दी. बता दें धीरेंद्र कुमार और 25 अन्य की तरफ से दाखिल याचिका में कहा गया था कि चूंकि भर्ती विवादों में घिर गई है, लिहाजा इसे पूरी तरह निरस्त कर दिया जाए. और नए सिरे से भर्ती परीक्षा कराई जाए.
बता दें उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती 2018 की दूसरी पाली में हुई परीक्षा रद्द कर दी गई थी. परीक्षा रद्द होने की वजह केंद्र व्यस्थापकों की बड़ी लापरवाही मानी. दरअसल, परीक्षा कराने वाली संस्था ने दो केंद्रों पर गलत प्रश्नपत्र बंटवा दिए, जिसके चलते दूसरी पाली की दोनों परीक्षाएं निरस्त करानी पड़ी. अब एक बार फिर परीक्षा आयोजित होने जा रही है, जिसके लिए योगी सरकार ने बड़ी तैयारी कर रखी है. मामले में डीजीपी ने आदेश दिया है कि किसी भी गड़बड़ी की जिम्मेदारी पुलिस कप्तान की होगी. परीक्षा के लिए भारी संख्या में फोर्स की तैनाती के साथ ही उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स की टीमों को भी तैनात किया गया है.
No comments:
Post a Comment