सुल्तानपुर—-नगर के साइबर कैफे से अपने आई डी से दूसरे का टिकट निकाल कर ब्लैक करने वाले एक आरोपी को आर पी एफ पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा ।
क्या है मामला—-
रेलवे काउन्टर व् प्राइवेट साइबर कैफे से टिकट दलाली को लेकर आये दिन मामला उजागर रहता है आर पी एफ पुलिस इसी मामले को लेकर काफी दिनो से तलाश कर रही थी कि नगर के गोलाघाट सिविल लाइन क्षेत्र में स्थित अप्सरा स्टूडियो ट्रेवल्स एजेंसी के नाम से संचालित दुकान पर आर पी एफ को पता चला की एक युवक अपने आई डी से टिकट निकाल कर बेचने जा रहा है सूचना पर आर पी एफ एस आई अरविन्द कुमार सिंह मय फ़ोर्स सहित दुकान पर पहुंच कर युवक को हिरासत में लेकर आर पी एफ थाने ले आये जहाँ कड़ी पूछताछ के बाद युवक ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए अपना नाम शत्रुघ्न पुत्र हरिराम निवासी सेफुल्लागंज बताया ।
No comments:
Post a Comment