नयी दिल्ली। खाद्य एवं आपूर्ति मंत्रालय कर्नाटक में फसलों की खरीद के बकाये 450 करोड़ रुपये का भुगतान एक सप्ताह के अंदर करेगा। खाद्य, आपूर्ति मंत्री राम विलास पासवान और कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी की बैठक में यह निर्णय किया गया। कर्नाटक का फसलों की खरीद मद में कुल 1127 करोड़ रुपये बकाया है।
कर्नाटक ने 2006-07 से 2015-16 के दौरान फसलों की खरीद के भुगतान के अंतर को लेकर बकाये का दावा किया था। मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार कुछ राज्य सरकारें फसलों की खरीद में किये गये करों के भुगतान तथा भंडारण और खाद्यान्नों के रखरखाव को लेकर दो-तीन साल बाद अपना दावा करते हैं। इसके बाद जरुरी दस्तावेजों के अभाव में दावे के भुगतान में और बिलम्ब होता है।
इस समस्या के समाधान के लिए प्रत्येक शुक्रवार को राज्य के अधिकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से खाद्य एवं आपूर्ति मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बातचीत कर समस्या का समाधान करेंगे। कर्नाटक में विभिन्न सरकारी एजेंसियां धान, मक्का, ज्वार और रागी की खरीद करती हैं।
No comments:
Post a Comment