लखनऊ 05 अक्टूबर। बाज़ार खाला थाना क्षेत्र के राम नगर इन्द्राणी नगर मे शुक्रवार की दोपहर घनी बस्ती के बीच बने एक बड़े रूई के गोदाम मे अचानक आग लगने से हड़कम्प मच गया । बन्द रूई के गोदाम से धुएं का गु़बार निकलता देख मोहल्ले वाले घबरा गए सूचना पुलिस को दी गई तो पुलिस बिना वक़्त गवंाए मौके पर पहुॅची और फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई तंग गलियो के बीच बने इस बड़े रूई के गोदाम तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियो को पहुॅचने मे भी काफी मुशकिलो का सामना करना पड़ा । मौके पर पहुॅचे दमकल कर्मियो ने काफी मशक्कत के बाद गोदाम मे लगी आग को लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद काबू मे कर लिया। इन्द्राणी नगर बस्ती मे बना ये रूई का गोदाम राजा बाज़ार चैक के रहने वाले आशीश अग्रवाल का है आशाीश यहंा रघुवर दयाल के प्लाट पे अपना रूई का गोदाम बनाए हुए थे उनकी रूई की थोक दुकान सुभाष मार्ग पर है। बताया जा रहा है कि आग लगने से कुछ देर पहले मज़दूर गोदाम मे रूई के बन्डल रख कर गए थे ताला बन्द गोदमा मे लगी भीषण आग की वजह कुछ लोग बिजली के तारो मे शार्ट सर्किट होना बता रहे है तो कुछ लोग ये आशंका जता रहे है कि गोदाम मे रूई के बन्डल उतारने आए मज़दूरो ने शायद असावधानी से काम किया और बीड़ी जलती हुई फेक दी हो जिसकी वजह से आग लग गई । आग लगने की एक वजह स्थानीय लोग बन्दरो का उत्पात भी बता रहे है स्थानीय लोगो का कहना था कि यहां बन्दरो का आंतक चरम सीमा पर है कुछ देर पहले रूई के गोदाम की छत पर बन्दर देखे गए थे जो बिजली के तारो को पकड़ कर हिला रहे थे सम्भव है कि बन्दरो ने बिजली का तार तोड़ दिया हो और तार से निकली चिंगारी से रूई मे आग लगी हो । हालाकि ये तो लोगो के द्वारा लगाई जाने वाली अटकले है आग लगने की सही वजह तो जाॅच के बाद ही पता चल सकेगी। बताया जा रहा है कि आग लगने से गोदाम मे रख्खी लाखों रूपए की रूई जल कर राख हो गई है।
घटना से कुछ देर पहले हुई थी स्कूल मे छुटटी
बाज़ार खाला क्षेत्र अन्तर्गत इन्द्राणी नगर मे जिस स्थान मे घनी बस्ती के बीच ये रूई का विशाल गोदाम बना है ठीक उसी के सामने पायनियर मान्टेसरी इन्टर कालेज भी है जहां सैकड़ो की सख्या मे बच्चे पढ़ते है। स्कूल के पास बने रूई के गोदाम मे जिस समय आग लगी उससे कुछ मिनट पहले ही स्कूल मे छुटटी हुई थी और स्कूल मे पढ़ने वाले सैकड़ो बच्चे रूई के गोदाम के पास से ही होकर अपने अपने घरो की तरफ गए थे । रूई के गोदाम मे अगर आग कुछ देर पहले लगती तो स्कूली बच्चो मे भी अफरा तफरी फैल सकती थी लेकिन राहत की बात ये है कि स्कूल मे छुटटी के बाद रूई के गोदाम मे आग लगी और स्कूल मे पढ़ने वाले सभी बच्चे सुरक्षित यहाँ से निकल गए। हालाकि अभी ये भी पता नही चल सका है कि स्कूल के पास चल रहे इस रूई के गोदाम को घनी बस्ती के बीच मे बनाने के लिए परमीशन लिया गया था या नही घनी बस्ती औैर स्कूल के आस-पास ऐसे गोदाम या कारखाने अक्सर घातक साबित होते है।
टीम के साथ इन्स्पेक्टर बाजार खाला आसपास के लोगो को किया सुरक्षित
आग लगने की सूचना के बाद इन्स्पेक्टर सुजीत कुमार दूबे तत्काल मौके पर पहुॅचे सबसे पहले उन्होने ये पता किया कि रूई के गोदाम के सामने बने पायनियर इन्टर कालेज मे छुटटी के बाद स्कूल मे कोई बच्चा तो नही है उसके बाद उन्होने गोदाम के आस-पास बने मकानो मे रहने वाले लोगो को घरो से बाहर निकलने के लिए कहा ताकि किसी अन्होनी की दशा मे जनहानि से लोगो को बचाया जासके । इन्स्पेक्टर बाज़ार खाला ने काफी मशकत कर आस-पास रहने वालो को गोदाम से सुरक्षित दूर हटा दिया । इन्द्राणी नगर मे आशीश अग्रवाल के रूई के गोदाम मे लगी भीषण आग की सूचन के बाद पहुॅचे खजुआ चैकी इन्चार्ज हरि प्रसाद उपाध्याय ने गोदाम के उपर और आस-पास से गुज़र रहे बिजली के तारो को कटवा दिया ताकि आग की ज़द मे अगर बिजली के तार आए तो बिजली के तारो मे आग लग कर विकराल रूप धारण न कर सके ।
No comments:
Post a Comment