13 अक्टूबर से पूर्व भाजपा विधायक गंगा सिंह चौहान के नेतृत्व में चल रहा है क्रमिक अनशन
सरकार या संगठन के नुमाइंदों पर भारी आक्रोश
हरदोई।22अक्टूबर।केंद्र सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट के फैसले को एससीएसटी एक्ट में संशोधन से नाराज हैं। अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व भाजपा विधायक गंगा सिंह चौहान ने क्रमिक अनशन कर आज सरकार के तानाशाही रवैया को लेकर बुद्धि शुद्धि हवन किया, जिसमें क्षेत्रों से पधारे सवर्ण जनों ने आहुति डाली और कामना की कि सरकार को सवर्णों के प्रति बुद्धि आए।मालूम हो कि एससी एसटी एक्ट को लेकर अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व भाजपा विधायक गंगा सिंह चौहान के नेतृत्व में सवर्ण जनों का क्रमिक अनशन दिनांक 13 अक्टूबर से चलाया जा रहा है। इस अभियान को लगातार कई सामाजिक संगठनों का समर्थन मिल रहा है। कल प्रधानमंत्री मोदी को चूड़ियां भी भेजी गई हैं और सवर्ण क्षेत्रीय विधायकों को दी चूड़ियां भेजी जाएंगी। महिला सभा की श्रीमती रीता सिंह ने कहा कि सरकार को सवर्णो के प्रति बुद्धि आए। सरकार की बुद्धि खराब हो गई है। इसे शुद्ध करने के लिए हवन किया गया है जिससे उनकी बुद्धि शुद्ध हो जाए। पूर्व भाजपा विधायक गंगा सिंह चौहान ने कहा कि एससी एसटी एक्ट में घातक बदलाव किए गए हैं। आखिर सरकार को क्या परेशानी है जब अन्य समाज के आयोग बने हैं तो उसे सवर्ण आयोग बनाने में क्या परेशानी है। उन्होंने कहा कि सरकार अहंकार में आकर काम कर रही है। इस अहंकार को चूर करने के लिए बर्बादी का हवन किया जाएगा, यदि सरकार ने सवर्णों के हित में बदलाव नहीं किए।समाजसेवी राजवर्धन सिंह राजू ने कहा कि ईश्वर करे सरकार को बुद्धि आ जाए और निर्णय में बदलाव कर दे। उन्होंने कहा कि जब अन्य मामलों में अध्यादेश लाकर राम मंदिर और एससी एसटी एक्ट के बदलाव का बिल लाना चाहिए। श्री राम मंदिर का निर्माण जनाआस्था से समेकित मामला है जिसका निर्णय न्यायालय नहीं बल्कि आस्था करेगी। सरकार जनता को भ्रमित कर रही है और काले कानून लाकर का बटवारा कर रही है। उन्होंने चेताया कि यदि उनकी की गई मांगों पर शीघ्र ध्यान नहीं दिया गया तो क्रमिक रूप से बड़ा आंदोलन किया जाएगा। आज हुए हवन में सभी ब्लॉकों के सवर्ण गणमान्य लोगों ने हवन में आहुति डाली और सरकार को कोसा।
No comments:
Post a Comment