पाली।हरदोई।नगर के ऐतिहासिक सुप्रसिद्घ रामलीला मे मेला कमेटी के मंन्त्री पूर्व चेयरमैन कमलाकांत बाजपेयी द्वारा राधा कृण्ण की मनमोहक झांकी की आरती उतारने के साथ ही रामलीला की हुई।मंगलवार को नगर के रामलीला मैदान पर चारो तरफ से रंग बिरंगी दुकानों के बीच बनी सम्मानित मंच पर बृनंदावन (मथुरा) के आये कलाकारो द्वारा बडें ही रोचक ढंग से नारदमोह की लीला का मंचन किया गया जिसमें एक बार देवरिर्षि नारद विचरण करते हुए हिमालय पर्वत जा पहुँचें जहां एक सुंदर रमणीक स्थान देख कर तपस्या करने लगे देवर्षि नारद को अखंड समाधि मे लीन देख कर देवराज इन्द्र को अपने देव सिंहासन छीन जाने की चिंन्ता सताने लगी उन्होने नारद जी की तपस्या भंग करने के लिए काम देव को आदेश दिया काम देव देव लोक की अप्सराओ को साथ लेकर देवर्षि नारद के पास जा पहुँचें काम देव और देवलोक की अप्सराओ के सारे प्रयास निर्थक हो गये तब नारद जी के मन मे कामदेव पर विजय होने का अभिमान जाग गया उन्होने ने अपने पिता ब्रम्हा जी और महेश, भगवान विष्णु से बडे ही अभिमान पूर्व काम पर विजय पाने की कथा का वृतांत कह डाला विष्णु जी के आदेश से महामाया ने नारद के रास्ते मे योग माया द्वारा एक सुंदर शीलनिधि नगर का निर्माण कर वहा के राजा की पुत्री के स्वयंवर की तैयारिया चल रही थी नारद जी वहा जा पहुँचें राजा शीलनीधि की पुत्री को देख कर उस पर मोहित हो गये उसके साथ विवाह करने के लिए भगवान विष्णु से प्रार्थना कर उनका जैसा रुप मांगा श्री हरि प्रभु ने उन्हें बानर जैसा स्वरूप प्रदान कर दिया जिसको देख कर राजकुमारी समेत वहा उपस्थित राजा नारद की बंदर जैसी आकृति देख कर हसने लगे नारद ने जब जल मे अपना मुँह देखकर भगवान को श्राप दे दिया लेकिन जब नारद को जब ज्ञात हुआ तब उनको बडा़ पश्चात हुआ कलाकारो द्वारा नारद मोह की लीला का बहुत ही रोचक और मन मोहक ढंग से मंचन किया गया जिसको रामलीला पंडाल मे उपस्थित दर्शको ने मंत्रमुग्ध हो कर देखा और सराहा इस मौके पर मेला कमेटी के मंन्त्री पूर्व चेयरमैन कमलाकांत बाजपेयी ने कलाकारो की कलाकारी पर खुश होकर पच्चीस सौ रुपये का ईनाम भी पार्टी को प्रदान किया इस मौके पर नंदकिशोर शुक्ला, रामू अग्निहोत्री,पवन मिश्रा,संजीव कुशबाहा,ज्ञानू अग्निहोत्री आदि लोग मौजूद रहे।
Post Top Ad
Tuesday, 23 October 2018
पूर्व चेयरमैन ने ऐतिहासिक रामलीला मेले में राधाकृष्ण का किया स्वागत
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment