टाइफाइड में नहाना चाहिए या नहीं या किसी भी तरह के बुखार में नहाना चाहिए या नहीं यह प्रश्न हर एक रोगी के मन में आता है. इसका जवाब हम आपको जरूर बताएंगे. वैसे जब हम बीमार होते है तो हमे एक ही बात सूझती है की कम्बल लेकर सो जाए. लेकिन जब बीमार हुए 2-3 दिन हो जाते है तो शरीर चिप-छिपा, पसीने से भर जाता है जो की बिलकुल ही बेकार लगता है. इसलिए बुखार में नाहने की सोचने लगते है. वैसे ज्यादातर लोग मानते है की बुखार में नहीं नहना चाहिए फिर चाहे वो टाइफाइड बुखार हो
The post टाइफाइड व बुखार में नहना चाहिए या नहीं और अन्य जानकारी appeared first on HindiGhareluUpay.
No comments:
Post a Comment