— यूपी की राजधानी लखनऊ में मिलेगा बाल वैज्ञानिक अवार्ड
शाहजहांपुर। जिले की होनहार बिटिया ऋतु वाष्र्णेय को विज्ञान के क्षेत्र में 25 अक्टूबर को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सम्मानित किया जाएगा।डीएम कम्पाउण्ड निवासी ऋतु वाष्र्णेय सुनील वाष्र्णेय और सविता वाष्र्णेय की पुत्री हैं। इनका पूरा परिवार विज्ञानमय है। ऋतु की बड़ी बहन वर्षा वाष्र्णेय वल्र्ड साइंस काॅन्क्लेव की सदस्या हैं। छोटी बहन प्राची वाष्र्णेय और छोटा भाई आकाश वाष्र्णेय हाई स्कूल में टाॅप 10 में शामिल रहे हैं और बचपन से वैज्ञानिक कार्यकलापों से जुड़े रहे हैं। इससे पूर्व ऋतु विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद से सम्बद्ध जिला विज्ञान क्लब, राज्य विज्ञान षिक्षा संस्थान, राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस आदि कार्यक्रमों में जिले से राष्ट्रीय स्तर तक अपने वैज्ञानिक प्रोजेक्ट प्रस्तुत कर अनेक पुरस्कार हासिल कर चुकी हैं। ऋतु के विज्ञान गुरू रिसर्च के निदेषक डाॅ. इरफान ह्यूमन ने ऋतु की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए बताया कि ऋतु को वर्ष 2014-15 के लिए रू0 25,000 का बाल वैज्ञानिक अवार्ड लखनऊ सचिवालय स्थित लोक भवन में प्रातः 11 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदान किया जाएगा।
Post Top Ad
Tuesday, 23 October 2018
जिले की होनहार बिटिया ऋतु वाष्र्णेय को सम्मानित करेंगे सीएम योगी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment