नये एवं छूटे हुए नागरिकों को मतदाता बनाए जाने की पहल | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Saturday, 6 October 2018

नये एवं छूटे हुए नागरिकों को मतदाता बनाए जाने की पहल

लखनऊ। विधि एवं न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक ने 18 से 25 वर्ष के नये एवं छूटे हुए नागरिकों को मतदाता बनाए जाने की पहल की है। उन्होंने कहा कि मतदान आम नागरिक का अधिकार है।
श्री पाठक आज लखनऊ मध्य विधान सभा में किदवई नगर वार्ड गोमती नगर के बूथ संख्या-330 के बूथ चलों अभियान के तहत नागरिकों से कहा है कि जो मतदाता नहीं बन पाए हैं वे अवश्य ही शीघ्र मतदाता बने।
विधि एवं न्याय मंत्री न कहा कि प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार समाप्त कर रही है एवं कानून व्यवस्था बेहतर है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने सड़कों पर विशेष ध्यान दिया है। सड़कों के मामले में तेजी से विकास हो रहा है जो सड़के नगर निगम से नहीं बन पा रही थी, वे सड़के लोक निर्माण विभाग द्वारा तेजी से बनाई जा रही है।
श्री पाठक ने कहा कि प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में पांच लाख रुपये की सहायता हेतु आयुष्मान योजना लागू की है। उन्होंने कहा कि इस योजना के लागू होने से गरीब जनता को अच्छे से अच्छा इलाज मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी जनपदों में बिजली की पर्याप्त मात्रा में आपूर्ति हो रही है।
कार्यक्रम में शलभ मणि त्रिपाठी, क्षेत्रिय पार्षद राम कृष्ण यादव एवं क्षेत्र के भारी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad