लखनऊ। कांग्रेस पार्टी ने कहा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ का यह कहना कि ये छात्र संगठन राष्ट्र विरोधी एवं अराजक हैं। इलाहाबाद की घटना ने ये सिद्ध कर दिया है कि वास्तव में अराजक और राष्ट्रविरोधी कौन है। प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने अराजकता और राष्ट्रविरोधी की बात कर एनएसयूआई और दूसरे छात्र संगठनों पर इल्जाम लगाया था परन्तु जिस तरह से इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव में एनएसयूआई दो सीटों पर लड़ी और दोनों सीटें जीतीं, जिससे नाराज होकर वहां अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और हिन्दू युवा वाहिनी के लेगों ने जिस तरह ताण्डव मचाया है वो शर्मनाक है और अपने आपमें प्रदेश की कानून व्यवस्था पर बड़ा प्रश्नचिन्ह लगाता है।
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता जीशान हैदर ने आईपीएन से बातचीत में बताया कि योगी सरकार बताये कि कितने छात्र के रूप में जो गुण्डे हैं उन्हें पकड़ा गया और कैसे इस छात्र रूपी गुण्डों के पास बम आये? कैसे उन्होने लाखों-करोड़ों की सम्पत्ति का नुकसान किया और पुलिस तमाशबीन बनी देखती रही? पुलिस की कार्यप्रणाली पर अपने आप में प्रश्नचिन्ह लगाता है और उनके इकबाल पर सवालिया निशान लगाता है। योगी जी बतायें कि प्रदेश के गृहमंत्री भी वह स्वयं है, गोरखपुर विश्वविद्यालय, लखनऊ विश्वविद्यालय और बनारस विश्वविद्यालय के बाद अब इलाहाबाद विश्वविद्यालय में जब से वह सत्ता में आये हैं क्यों सारे विश्वविद्यालयों में अराजकता का माहौल व्याप्त हो गया है?
प्रवक्ता ने कहा कि यह कहीं न कहीं दिखाता है कि किस तरह इस सरकार द्वारा दूसरे राजनीतिक दलों के छात्र संगठनों के प्रति दमनकारी नीति अपनायी जा रही है जो कि बहुत ही दुखदायी है। ये छात्र इस प्रदेश के भविष्य हैं और अहंकारी योगी सरकार इस प्रदेश के भविष्य को कहीं न कहीं अंधकार की ओर ढकेल रही है। कहा कि यह युवा ही हैं जो किसी भी सरकार को बना सकता है और वक्त रहते उखाड़ भी सकता है।
Post Top Ad
Saturday, 6 October 2018
प्रदेश के भविष्य को अंधकार की ओर ढकेल रही है अहंकारी योगी सरकार : कांग्रेस
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment