अंबेडकर नगर। 2 अक्टूबर को दिल्ली जा रहे किसानों पर बर्बर लाठीचार्ज भाजपा के हिंसक इतिहास का आईना है। उक्त उद्गार जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सैयद मेराजुद्दीन किछौछवी ने जिला कार्यालय पर सरकार की किसान विरोधी नीतियों पर चर्चा के दौरान दिए। उन्होंने कहा कि जहां पूरी दुनिया महात्मा गांधी की जयंती पर अहिंसा दिवस मना रही थी वही भाजपा बापू के देश में किसानों की जान ले पर उतारू थी। उन्होंने लाठीचार्ज के लिए केंद्र सरकार दिल्ली सरकार सहित उत्तराखंड सरकार तथा भाजपा की किसान विरोधी नीतियों को जिम्मेदार ठहराया।
जिला कांग्रेस मीडिया प्रभारी डॉक्टर विजय शंकर तिवारी ने बताया कि देशभर किसानों के शांतिपूर्ण मार्च पर बर्बरता के खिलाफ निर्णायक संघर्ष के संदर्भ में जिला कार्यालय पर नगर अध्यक्ष गुलाम रसूल छोटू के संचालन में हुई बैठक में शतत आंदोलन प्रभात फेरी जागरण की राजनीति तय की गई। डॉ विजय शंकर तिवारी ने कहा कि पिछली 23 सितंबर 2018 से हरिद्वार से पद यात्रा पर थे लेकिन कुंभकरण की नींद में भाजपा ने किसानों की उपेक्षा किया जिसकी जितनी भी निंदा की जाए वो कम है। बैठक में प्रमुख रूप से गुलाम रसूल छोटू राम जन्म दुबे जय प्रकाश तिवारी चिंताहरण पांडे विद्याधर शुक्ल प्रभावती पांडे सभाजीत बर्मा जोखन सिंह नंद कुमार गुप्ता मस्त राम शर्मा राजीव कुमार कसौधन अजय कुमार तिवारी आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment