पाली।हरदोई05अक्टूबर।स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण सिर्फ दीवार लेखन और हुकूमरानो के लम्बे चौडे भाषणो के साथ सरकारी फ़रमानो की फाइलों मे ही दफन हो कर रहा गया प्रदेश की योगी सरकार गाँवो की साफ सफाई की कमान सभालने वाले सफाई कर्मियों की तैनाती ही सभी ग्राम पंचायतो मे नही कर पा रही है। जिसकी वजह से ग्रामीण क्षेत्रों के लोग गंदगी युक्त वातावरण मे सांस लेने को मजबूर हो रहे है। सोचने बाली बात यह है।की आख़िर कहां गायब हो गये सफाई कर्मी कही ऐसा तो नही कि गांवों के बजाय अफसरो के बंगले चमकाने मे लगे हो सफाई कर्मी विकास खण्ड भरखनी की सांसद आदर्श ग्राम पंचायत मुंडेर ,खनिकलापुर सहित दर्जनो गाँव सफाई कर्मियों की राह ताक रहे है सफाई कर्मचारी विहीन गाँवो की बजवजाती नालिया उनका गंदा पानी गली कूचो मे भर जाने से लोग इसी गंदे पानी से हो कर निकलने को मजबूर हो रहे है गलियो मे लगे कूड़े करकट के ढेर से उठती दुर्गंध युक्त वातावरण मे लोगो को मजबूरन रहना पड रहा है जिससे ग्रामीणो मे संक्रमणीय रोग फैलने की भयंकर सम्भावना बनी हुई है इस सम्बन्ध मे जब विकास खण्ड अधिकारी विद्याशंकर कटियार से बात कि गयी तो उन्होने बताया कि विकास खण्ड की 90 ग्राम पंचायतो मे कुल 80 सफाई कर्मियों की तैनाती है शेष रही 10 ग्राम पंचायतो मे हम लोग रोस्टर बना कर गाँवो की साफ सफाई कराते है वही प्रधानों का कहना है कि मै महीने मे एक दो बार अपने निजी खर्चे पर अपनी ग्राम पंचायतो मे साफ सफाई कराते है लेकिन गंदगी से पटे पड़े गांवों कि स्थित कुछ और ही बया कर रही है/
Post Top Ad
Friday, 5 October 2018
भरखनी-स्वच्छ भारत मिशन की उड़ रही धज्जियां कागजों पर चमकाए जा रहे गांव
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment