पंजाब रेल हादसे में यू पी एक परिवार के तीन सदस्यों की मौत | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Saturday, 20 October 2018

पंजाब रेल हादसे में यू पी एक परिवार के तीन सदस्यों की मौत

 

 

सुल्तानपुर: अमृतसर रेल हादसे की चीख की आवाज यूपी के सुल्तानपुर में सुनी गई , इलाके में  चार में से तीन सदस्यों की मौत की सूचना आई तो इलाके में कोहरम मच गया।

रोजी रोटी की तलाश में गए थे अमृतसर

अमृतसर रेल हादसे का शिकार हुआ परिवार सुल्तानपुर के बलदीराय थाना क्षेत्र के सोनवरसा गांव का है। यहां के दिनेश कुमार अपने परिवार के साथ सोनवरसा से रोजी रोटी की तलाश में अमृतसर (पंजाब) के फाटक अमृतसर में रह कर जीवन यापन करते थे। दिनेश के परिवार के लिए शुक्रवार की रात काली रात साबित हुई। परिवार के तीन लोगों की हुई मौत एक बच्चा बाल बाल बचा परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
कल दशहरे के अवसर पर दिनेश कुमार अपने परिवार के साथ मेले में गए हुए थे जहाँ रेल हादसे में अपनी जान गवां चुके है। परिजनो ने बताया कि दिनेश प्लम्बर मिस्त्री का काम करते थे। अभी मई के महीने  घर आए हुये थे। हादसे में दिनेश कुमार सूत श्रीराम उम्र लगभग 32,  प्रीति पत्नी दिनेश कुमार उम्र 28 व अभिषेक पुत्र दिनेश कुमार 11 वर्ष की मौत हो गई है। अब बस 3 साल का एक लड़का बचा हुआ है। जिसका नाम अरुष कुमार है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad