राजधानी ,जिला पटना के सभी थाना क्षेत्र में पुलिस ,नशा मुक्ति के लिए चलाया जाएगा जागरूकता अभियान
>> जन्मदिन पर युवाओं और नौवजवानो के नाम संदेश
रवीश कुमार मणि
पटना ( अ सं ) । क्राइम और क्रिमिनल के खिलाफ क्विक एक्शन के लिए राज्य और देश भर में मशहूर ,तेज तर्रार आईपीएस मनु महाराज को सिंघम की भी लोग संज्ञा देते हैं । विजय दशवीं,(रावण वध) के दूसरे दिन शनिवार को पटना के एसएसपी मनु महाराज का जन्मदिन था।मनु महाराज के नाम सुनते ही छोटे -बड़े अपराधी कांप जाते हैं वहीं इनके मूंछ, युवाओं और नौजवानों का स्टाइल हैं । सैलून में बारवर, युवाओं को देखते हीं कहता है सर कैसा मूंछ होगा ,मनु महाराज जैसा । दस नौजवानों में तीन-चार जरूर ,इस स्टाइल के मिल जाएंगे । इस संबंध में कुछ नौजवान कहते है की एसएसपी मनु महाराज ,बिहार पुलिस के लिए शान हैं ।
एसएसपी मनु महाराज के जन्मदिन पर इनके सैकड़ों परिचित और प्रशंसक ,बधाई देने इनके आवास से लेकर कार्यालय तक पहुंचे । इनमें से एक नौजवान ने जब एसएसपी मनु महाराज से पूछा की आपके ओर से युवा वर्ग और नौजवानों के लिए कोई संदेश तो इसपर एसएसपी मनु महाराज ने कहां की नशा मुक्ति से समाज में शांति और विकास होता हैं । घर में परिवार का अगर पुरूष नशा मुक्त होता है तो उसका पुरा परिवार उन्नत और आज के दौर में शिक्षित होता हैं । बिहार में शराबबंदी एक मिसाल के तौर पर हैं । राजधानी पटना की ही बात कर लें ,अपराध का ग्राफ गिरा हैं और सड़क -चौराहे पर कोई भी कोई व्यक्ति आपको पूर्व की तरह नशे में नागिन डांस करते नहीं मिलेगा । कई ऐसे मामले भी देखने को मिला है की नशा का आदी बना ,कुख्यात अपराधी नौजवानों को गलत दिशा में अपराध करने के लिए प्रेरित करते है और पूर्व उस नौजवान की जिंदगी बर्बाद हो जाती हैं । नशा से परहेज ही नहीं बल्कि समाज को नशा मुक्त बनाना हैं । सरकार की यह नीति है तो समाज के युवा वर्ग को भी इस मुहिम में बढ़-चढ़कर योगदान देने की जरूरत हैं । ताकि आपका बजट नशा नहीं बल्कि शिक्षा में खर्च हो। एसएसपी मनु महाराज ने कहां की शराबबंदी को पटना पुलिस सख्ती से पालन कर रहीं हैं । नशा मुक्ति के लिए सभी थाना स्तर पर पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जाएगा ।
No comments:
Post a Comment