काकोरी में 26 अगस्त हुई युवक की पीट-पीट कर हत्या का मामला, पुलिस घर पर लगवा चुकी है कुर्की नोटिस, पीडि़त ने पुलिस पर लगाया हीलाहवाली का आरोप
अपराध संवाददाता
लखनऊ 20 अक्टूबर। काकोरी इलाके में बीते 26 अगस्त को हुई शुएब की हत्या के मामले में पुलिस हवा में तीर चला रही है। आलम ये है कि घटना के करीब दो माह बीत जाने के बाद भी पुलिस हत्यारों के बारे में कोई सुराग नहीं लगा सकी है। जिसके चलते मृतक के परिजनों ने पुलिस पर हीलाहवाली का आरोप लगाया है। पीडि़तों का कहना है कि पुलिस पूरी मुस्तैदी से हत्यारों को तलाश नही रही है। जिसके चलते वो अभी भी सलाखों के पीछे नहीं पहुंच सके है। पीडि़त परिवार के मुताबिक इस हत्याकांड में दो लोगों को पुलिस ने गिर तार कर लिया और मु य आरोपी और उसके भाई को पकडऩे में खास दिलचस्पी नहीं दिखा रही है। काकोरी पुलिस की इस हीलाहवाली को देखकर पीडि़तों ने आलाधिकारियों के यहां भी गुहार लगाई, लेकिन वहां से भी निराशा हाथ लगी। फिलहाल पीडि़त परिवार का कहना है कि हत्यारोपियों के धरपकड़ में सर्विलांस सेल नहीं ली जा रही है, अगर पुलिस ऐसा कर ले तो बड़ी आसानी से दोनों फरार हत्यारोपी पुलिस की गिर त में आ जाएंगे।
बताते चले कि काकोरी थाना क्षेत्र में बीती 26 अगस्त को अंधे की चौकी के पास जैद मार्केट के पास पलिया निवासी साजिद अली के बेटे शोएब (25) की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। जिसमें मृतक के पिता द्वारा सिकरौरी निवासी रईस प्रधान उसके भाई वहीद और हसीब व भाई के साले शुएब के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया था। पुलिस ने नामजद हत्यारोपियो में से हसीब व शुएब को 3 सित बर को गिर तार कर जेल भेज दिया था। जबकि मु य आरोपी रईस प्रधान और वहीद अभी भी फरार चल रहे है। पीडि़त परिवार ने कई बार थाने पहुंचकर गिर तारी करने का दबाव बनाया, लेकिन आरोपितो के खिलाफ कोई स त कार्रवाई नहीं की गई। जिसके बाद पीडि़त परिवार ने 16 अक्टूबर को एसएसपी कलानिधि नैथानी से मिलकर थाना प्रभारी व विवेचक की शिकायत की। कप्तान द्वारा फटकार मिलने के बाद काकोरी पुलिस ने आनन-फानन में कोर्ट से कुर्की का आदेश लाकर हत्यारोपियों के घर पर चस्पा करके गांव में डुग्गी भी पिटवाई, साथ ही आरोपियों को जल्द गिर तार कर जेल भेजने का परिवार को आश्वासन दिया।
बीस लाख में बना रहे सुलह का दबाव
पीडि़त परिवार के मुताबिक एक तरफ तो पुलिस हत्यारोपियों के फरार होने की बात कह रही है, वही दूसरी तरफ उनके गुर्गों द्वारा लगातार सुलह के लिए दबाव बनाया जा रहा है। पीडि़तो का कहना है कि घटना के बाद तीन बार रईस के गुर्गे पलिया में रहने वाले मृतक के पिता के पास जाकर सुलह का दबाव बना चुके है। उनका कहना है कि हत्यारोपी के गुर्गे ने मृतक के पिता को बीस लाख रूपए का ऑफर देते हुए कहा कि इतना पैसा लेकर मामले में सुलह कर ली। मृतक के पिता द्वारा मना करने पर उसने धमकी भी दी कि रईस प्रधान का कुछ नही कर पाओगे।
शादी में दावत खाते मिला हत्यारोपी
पीडि़तों ने बताया कि बीती 15 अक्टूबर को उनके एक रिस्तेदार संडीला में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। वो वहीं मौजूद थे, त ाी हत्यारोपी वहीद पर उनकी नजर पड़ गई, जो बड़े आराम से वहां दावत का लु त उठा रहा था। उसके मुताबिक वहीद की नजर जैसे ही उसके ऊपर पड़ी तो उन्होने वो वहां से गायब हो गया। पीडि़त परिवार का कहना है कि उसी गांव में वहीद की ससुराल है। अब ऐसे में सवार ये उठता है कि घटनास्थल से बीस किलोमीटर की दूरी पर हत्यारोपी दावत उड़ा रहा है कि और पुलिस को इसकी सपता ही नहीं चल पाया। उसका कहना है कि एक तरफ तो पुलिस उनके घर पर हत्यारोपियों के घर कुर्की का आदेश चस्पा कर रही है कि वहां से कुछ ही दूरी पर वो दावत के मजे ले रहा है। ये पुलिस की मंशा पर सवाल उठा रहा है।
सर्विलांस पर लगाया निष्क्रियता का आरोप
पीडि़त का कहना है कि आरोपी पक्ष से लगातार दबाव बनाने का मतलब है कि हत्यारोपियों से उनकी बात हो रही है। ऐसे में अगर सर्विलांस सेल की मदद ली जाए तो बड़ी आसानी से हत्यारों को दबोचा जा सकता है, लेकिन पुलिस ने बार-बार सिर्फ जल्द गिर तारी का आश्वासन देकर मामले को टरका रही है।
No comments:
Post a Comment