अगर आप हवाई यात्रा करना चाहते हैं, लेकिन उसके किराये को लेकर परेशान हैं, तो आपके लिये यह एक खुश खबरी है। मिली जानकारी के अनुसार कम कीमत पर हवाई सफर कराने वाली विमान कंपनी इंडिगो ने बुधवार को दिवाली स्पेशल सेल की शुरुआत की है।
इस सेल के अंतर्गत हवाई सफर का शुरूआती किराया महज 899 रुपये है, जिसमें सभी टैक्स भी शामिल हैं। यह ऑफर 24 से 26 अक्टूबर 2018 तक हैं। बता दें कि दिवाली स्पेशल सेल के तहत 10 लाख सीटों के लिए टिकटों की बिक्री होगी और यात्रा 8 नवंबर 2018 से 15 अप्रैल 2019 के बीच कर सकते हैं।
इंडिगो के चीफ कमर्शल ऑफिसर विलियम बॉल्टर ने कहा है कि ‘हमें 24 से 26 अक्टूबर के बीच अपने पूरे नेटवर्क पर फेस्टिवल सेल की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। हमें विश्वास है कि ग्राहक 899 रुपये तक सस्ते टिकटों को तुरंत हासिल करेंगे।’ टिकटों की बुकिंग एयरलाइन के वेबसाइट और दूसरे ट्रेवल पोर्ट्ल्स के जरिए की जा सकती है।
No comments:
Post a Comment