भारतीय सेना की कार्यवाई मे दो आतंकवादी ढेर | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday, 24 October 2018

भारतीय सेना की कार्यवाई मे दो आतंकवादी ढेर

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के बाहरी इलाके के नौगाम बाईपास क्षेत्र में बुधवार तड़के सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये। श्रीनगर में प्रशासन ने एहतियातन मोबाइल इंटरनेट सेवा को स्थगित कर दिया है और सभी शिक्षण संस्थानों को बंद करने का आदेश दिया है। सुरक्षा के मद्देनजर घाटी में रेल सेवा को भी स्थगित रखा गया है।

आधिकारिक सूत्राें ने बताया कि सेना को आतंकवादियों के छिपे होने की गुप्त सूचना पर जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान दल (एसओजी) और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने रात दो बजे नौगाम बाईपास के नजदीक एक क्षेत्र की घेराबंदी करनी शुरु कर दी। सुरक्षबलों ने जैसे ही एक घर तरफ बढ़ने की कोशिश की आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से उन पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरु कर दी।

सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गयी हुई। सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के ठिकाने को नष्ट करने के लिए भीषण विस्फोट किये जिसकी आवाज दूर-दूर तक सुनायी दी। सूत्रों ने बताया कि मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये। मौके से उनके शव और कुछ हथियारों बरामद किये गये।

किसी भी तरह के प्रदर्शन को रोकने के लिए माैके पर बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों और राज्य पुलिस के जवान तैनात किये गये हैं। किसी भी तरह की अफवाह को रोकने के लिए मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में भी मोबाइल इंटरनेट सेवा को स्थगित कर दिया गया था।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad