नवरात्र में मॉ इटिया देवी की अलग ही रहती है अनोखी छटा | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday, 18 October 2018

नवरात्र में मॉ इटिया देवी की अलग ही रहती है अनोखी छटा

मल्लावॉ।हरदोई। शारदीय नवरात्र में नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में मंदिरों पर हजारों की संख्या में भक्तों का तांता लगा रहा।मल्लावॉ संडीला रोड पर स्थिति माता इटिया देवी मंदिर की अपनी अलग ही महिमा है।मंदिर में बारों मास भक्तों का आना जाना लगा रहा रहता है । लेकिन नवरात्र में कुछ अलग विशेष ही महत्व रहता है।पुजारी मास्टर जगदीश प्रसाद कहते हैं कि माता का नवरात्र में अलग ही प्रभाव रहता है।पुजारी जगदीश प्रसाद बताते हैं।यह माता इटिया देवी की स्थापना करीब कई दो सौ वर्ष बीकापुर कुछ लोगों ने की थी।माता के दरबार में यदि कोई शारीरिक व मानसिक रोगी आता है तो वह भी माता जी के आशिर्वाद से स्वास्थ हो जाता है । मंदिर की सुरक्षा के उद्देश्य से बीकापुर के सुनीत कुमार उर्फ पिंकू बाबा बताते हैं मंदिर के प्रांगण में मॉ इटिया देवी मंदिर सहित करीब चौदह मंदिर है जिनकी सुरक्षा जगदीश प्रसाद , ठाकुर प्रसाद ,सत्यप्रकाश , लखनलाल,राम प्रकाश छत्रपाल,मो.अकील , रामपाल सिंह के द्वारा सुरक्षा मुहैया करायी जाती है जो कि मंदिर समिति के पदाधिकारी भी है । मंदिर में हर वर्ष सात मार्च को विशाल मेला लगता है यहॉ आने वाले दुकानदारों से किसी भी प्रकार का कोई चंदा नहीं लिया जाता हैं।प्रांगण में ग्राम प्रधान के द्वारा समय समय हितकारी कार्य करवाएं जाते हैं । इस मंदिर की ख्याति दिन पर दिन प्रखर कर होती जा रही है ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad