बिलग्राम।हरदोई।हर साल की तरह इस साल भी खानकाहे सुगरविया- बडी सरकार- मोहल्ला मैदान पुरा उपर कोट (किला) मे हजरत सैयद मोहम्मद सुगरा वास्ती चिश्ती बिलग्रामी रहमतुल्ला अलैह का उर्स तारिख- 20 -21- अक्टूबर दिन शनिवार व ऱविवार को आयोजन होगा जानकारी देते हुए अंजुमन गुलामान ए रसूल के अध्यक्ष वाजिद हुसैन- ने बताया शनिवार को बाद नमाजे फजर खान काहे सुगरविया की कादरी मस्जिद मे कुरान ख्वानी होगी बाद में हलकैए जिकरे पाक बाद नमाजे मगरिब कुल शरीफ साहिबुल इरफान हजरत सैयद मोहम्मद कादरी वास्ती बिलग्रामी- उसके बाद लगंंर तसकीम किया जाएगा बाद नमाजे इशा- वास्ती कॉन्फ्रेंस का अायाेजन होगा जिसमे मुल्क भर के तमाम उलमा ए कराम व मशाएेख शिरकत करेगे -21 अक्टूबर दिन इतवार को बाद नमाज ए फज्र कुरान ख्वानी होगी बादहु हलकऐ जिकरे पाक व कुल शरीफ हजरत ख्वाजा इमादुद्दीन चिश्ती बिलग्रामी रहमतुल्ला अलेह 1बजे दिन मे आखरी कुल शरीफ हजरत सैयद मोहम्मद सुगरा वास्ती- बिलग्रामी रहमतुल्ला अलैह खान काहे सुगरविया बडीसरकार के साहिबे सज्जादा काजी ए शरअ जिला हरदोई हजरत मौलान सैयद उवैस मुस्तफा वास्ती कादरी चिश्ती बिलग्रामी मुल्क में अमनो आमान की दुआ फरमाएगे उर्स के सिलसिले में गुलशने वास्ती- में एक मीटिंग का आयोजन किया गया इसमें अंजुमन गुलाम रसूल के तमाम मेंबरान शामिल हुए समीक्षा बैठक मे हजरत सैयद बादशाह हुसैन वास्ती सैयद अनस हुसैन वास्ती सैय्यद फैजान मुस्तफा वास्ती माजिद हुसैन मोहसिन सिददीकी अब्दुल अली उवैसी शजर हुसैन शामिल रहे।
Post Top Ad
Thursday, 18 October 2018
उर्स वास्ती फातहे बिलग्राम की तैयारियां मुकम्मल
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment