पत्नी के सपने को साकार कर पालिका लिपिक ने दिया बहू और बेटी को देश की सेवा करने का गौरव | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday, 18 October 2018

पत्नी के सपने को साकार कर पालिका लिपिक ने दिया बहू और बेटी को देश की सेवा करने का गौरव

पिहानी।हरदोई।विकासखंड हरियांवा के अंतर्गत ग्राम बूढ़ा गांव निवासी बाबू राम कुशवाहा सेवारत वरिष्ठ लिपिक नगर पालिका परिषद पिहानी व इनके पुत्र संजय बाबू नगर पालिका परिषद पिहानी कार्यालय में द्वितीय लिपिक पद पर तैनात हैं।संजय बाबू ने अपनी पत्नी शैफाली मौर्या पुत्री ओमप्रकाश मौर्या निवासिनी लुहारन वाला चौराहा जनपद शाहजहांपुर के बचपन से देश सेवा के सपने को पूरा करने में उनका भरपूर सहयोग देकर स्वयं को सच्चा देशभक्त और देशप्रेमी होने का प्रमाण बना दिया है।शैफाली मौर्या ने परिवार की जिम्मेदारी और गृहस्थी के संपूर्ण बोझ को उठाकर भी देशभक्ति के जज़्बे के साथ देश की सेवा के जज़्बात कम नहीं होने दिए।इन्होंने जहां एक ओर विवाहिता होकर ससुराल में बहू की हैसियत से घर परिवार के धर्म-कर्म अंजाम दिया तो वहीं दूसरी ओर हिन्दुस्तान की बेटी होने के नाते अपने आपको देश की सेवा में समर्पित कर बखूबी निभाया है।आज इनके दो बेटियां अंशिका कुशवाहा और अंशी कुशवाहा हैं।शैफाली नामक यह हिंदुस्तानी बेटी शाहजहांपुर जनपद के ग्राम लुहारन वाला चौराहा की निवासी हैं।इनकी योग्यता एमए है।जब पिता ओमप्रकाश मौर्या ने सन 2006 में अपनी बेटी शैफाली की शादी हरदोई जनपद के विकासखंड हरियावां के ग्राम सभा बूढ़ा गांव में संजय बाबू नामक युवक से की तो उस समय शैफाली के भाई सोमश मौर्या ने सेना में तैनात होकर देशसेवा करके अपने परिवार के गौरव को बढ़ावा दिया।बचपन से ही उनकी धारणा में भी देश की सेवा का जज़्बा रहा लेकिन शादी हो जाने की वजह से उनको ऐसा प्रतीत हो रहा था कि देश की सेवा करने का यह जज़्बा अब एक अधूरा सपना बनकर रह जाएगा।शादी के बाद उन्होंने देश की सेवा के जज़्बात को कम नहीं होने दिया और तैयारी जारी रखी उनके जज्बातों का सम्मान करते हुए ससुराली जनों ने भी उनका खूब साथ दिया और सन 2009 ई० में अपने परिवार की जिम्मेदारी और मां का फर्ज अदा करते हुए आखिर उनका सपना व अपना लक्ष्य पूरा ही हुआ।सीआरपीएफ में भर्ती होने के बाद इनको श्रीनगर की पहली पोस्टिंग पर देश की सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ।उसके बाद शैफाली की तैनाती लखनऊ में सीआर पीएफ कंपाउंड बिजनौर के अंतर्गत की गई।अभी हाल ही में इन्हें इंडिया के एक बड़े सीआरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर महाराष्ट्र के गुरखेड़ा जोकि नागपुर से भी आगे है में ट्रेनिंग के लिए भेजा गया है।उनके पति संजय बाबू ने बताया कि वे सादा जीवन उच्च विचार की धारणा से जीवन व्यतीत कर रहे हैं और पालिका प्रशासन के मंशाअनुरूप अपने पद का उपयोग करते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करने में सत्यता और ईमानदारी के साथ अपने पटल के कार्यों पर नगरीय प्रदूषण नियंत्रण व्यवस्था पर पूर्ण जिम्मेदारी निभा रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad