भाजपा सरकार पर लगाये वादा खिलाफी के आरोप – रामज्ञान गुप्ता | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday, 18 October 2018

भाजपा सरकार पर लगाये वादा खिलाफी के आरोप – रामज्ञान गुप्ता

हरदोई।समाजवादी पार्टी कार्यालय नगर पालिका परिषद हरदोई में समाजवादी मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड की मासिक बैठक संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता निवर्तमान जिलाध्यक्ष रामज्ञान गुप्ता ने की व संचालन निवर्तमान जिला महासचिव यादवेंद्र सिंह यादव ने किया !निवर्तमान जिला अध्यक्ष रामज्ञान गुप्ता ने कहा की समाजवादी पार्टी सन 1992 में जब स्थापना हुई उसकी आधारशिला गांधीजी,बाबासाहेब आंबेडकर , शहीद भगत सिंह ,और डॉ राम मनोहर लोहिया जी ,के विचारों पर रखी गई थी आज समाजवादी पार्टी की पहचान गरीब मजदूरों , पिछड़ों , दलितों , किसानों और नौजवानों , के विरुद्ध हो रहे अत्याचार की आवाज उठाने वाली पार्टी के रूप में होती है !जब से प्रदेश में बनी भाजपा सरकार तब से उत्तर प्रदेश में नौजवानों ,किसानों , गरीबों , दलितों ,व पिछड़ों के हितों को देते हुए कोई योजना नहीं बनाई जिससे प्रदेश का नौजवान , किसान ,दलित पिछड़ा , व्यापारी ,अल्पसंख्यक , की बहुत दयनीय स्थित हो गई किसान भुखमरी की कगार पर पहुंच गया सरकार नौजवानों के लिए रोजगार का सृजन नहीं कर पायी और किसानों का समर्थन मूल्य दोगुना करने का दावा करने वाली भाजपा सरकार किसानों का समर्थन मूल्य दोगुना नहीं कर सकी जिससे किसान आए दिन आत्महत्या करने पर मजबूर हो रहा है सरकार आंख बंद किए हुए किसानों की पीड़ा को नजर अंदाज कर रही है।यदि नौजवान व किसान अपने हकों की मांग करता है तो उसके ऊपर लाठियां बरसाई जाती है।पूर्ववर्ती सपा सरकार द्वारा चलाई गई जनहित की योजनाओं पर पूर्ण रूप से ग्रहण लगा दिया गया जिससे आम जनमानस मैं रोष व्याप्त है इस निकम्मी व नाकारा सरकार को उखाड़ फेंकने पर जनता आमादा है!और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी की ओर जनता आशा भरी निगाहों से देख रही है और देश के आम चुनाव में माननीय अखिलेश यादव जी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती है !जब से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी ने शपथ ली उस समय से 4 अगस्त 2018 तक 2351 एनकाउंटर 24 जिलों में किए गए जिसमें पुलिस रिपोर्ट के अनुसार मात्र 64 अपराधिक चिन्हित किए गए शेष जनमानस का कत्लेआम किया गया इस हत्यारी सरकार मे आए दिन कहीं ना कहीं एनकाउंटर हो रहे हैं। निर्दोष लोग मारे जा रहे हैं। अधिकारी आत्महत्या करने पर मजबूर हो रहे हैं आज दिन बलात्कार,हत्याएं , लूट , डकैती,में इजाफा हो रहा है इससे साफ जाहिर हो रहा है कि प्रदेश की कानून व्यवस्था पूर्ण रूप से ध्वस्त हैं !जिला अध्यक्ष रामज्ञान गुप्ता द्वारा सभी पदाधिकारियों को सूचित किया गया की मतदाता सूची में अपने-अपने बूथों पर नए मतदाताओं का सूची में 28/10/ 2018 तक नाम बढ़ाने के लिए कहा गया जो सूची में नाम बढ़ाने के लिए अंतिम तारीख है ! कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से अपील हैं की अधिक से अधिक मतदाताओ के नाम बढवाने का कार्य करें जिससे भाजपा के झूठे वादों फरेबी जुमलों तथा जाति धर्म के नाम पर गुमराह करने के झांसे में ना आकर देश तथा प्रदेश हित में आगामी लोकसभा चुनाव 2019 में देश के प्रजातंत्र को बचाने के लिए भाजपा से छुटकारा पाने के लिए समाजवादी पार्टी के साथ जुड़े।मौके पर मुख्य रूप से प्रदेश सचिव अफसर अली , पूर्व जिला अध्यक्ष यूथ अमित सिंह मीतू , निवर्तमान जिला सचिव परिवेश श्रीवास्तव कुक्कू ,जिला सचिव सुधीर गुप्ता मिन्ना,जिला सचिव नीरज अवस्थी ,नगर अध्यक्ष साण्डी अवनीश यादव , दानिश , धर्मेंद्र यादव दीपू ,अवनीश पांडेय,आमिर ,शुभम सिंह तोमर,शौर्य वर्धन यादव ,अजय यादव ,अभय गुप्ता ,अनुज यादव,राम लखन अवस्थी , मनोज गुप्ता,दिलशाद अफताब,सुहेल,हनीफ,सुमित कुमार,आशीष यादव ,आजाद यादव,नितेश सिंह,निर्मल कुमार , रजनीश कुमार,आदि लोग मौजूद रहे !

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad