हरदोई-हरियावां के बिजगवां में गोदाम प्रभारी की मौजदूगी में गरीबों के राशन की हो रही चोरी  | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday, 18 October 2018

हरदोई-हरियावां के बिजगवां में गोदाम प्रभारी की मौजदूगी में गरीबों के राशन की हो रही चोरी 

ईमानदार जिलाधिकारी की बेईमान राशन वितरण प्रणाली ,आखिर क्योँ न करें राशन कोटेदार चोरी,
हरदोई 18 अक्टूबर-जहाँ जनपद के बेईमान राशन वितरण प्रणाली के मुखिया जिलाधिकारी अपनी ईमानदारी वा पारदर्शिता का ढिढोरा पीट रहे है, वहीं  राशन कोटेदारों की अनियमितता संबंधी बराबर खबरें आती रहती है,कि कोटेदार राशन कम देता है। कोटेदार अब यह आवाज उठाने लगे हैं कि जब गोदामों से ही हमें कम मात्रा में खाद्यान्न मिलता है तो उपभोक्ताओं को इसकी परिपूर्ति किस ढंग से करें।गोदामों में आया हुए खाद्यान्न में किस तरह से गोदाम प्रभारियों की मिलीभगत से परखी लगाकर खाद्यान्न को निकाला जा रहा है। इन बोरियों से प्रति 2 किलो भी खाद्यान्न निकाला जाएगा तो गणना की जा सकती है कि गोदामों से उपभोक्ताओं को पूर्ति की जाने वाली कोटेदारों को आपूर्ति किस गणनक मात्रा में मिलती होगी।यह अनाज लगाने की बात है।हम बात कर रहे हैं विकास खंड हरियावां के ग्राम बिजगवां स्थित खाद्य एवं  आवश्यक वस्तु निगम के गोदाम की, जहां पल्लेदारों के द्वारा ट्रकों से माल उठाते समय ही हर बोरी से परखी लगाकर राशन निकाला जाता है। ग्राम बिजगवां निवासी पल्लेदार नंदू खाद्यान्न को परखी लगाकर निकाल रहा है व पवन व प्रकाश, अनंतराम गोदाम प्रभारी के द्वारा उपभोक्ताओं का राशन चोरी किया जा रहा है। उप जिलाधिकारी से इस संबंध में वार्ता करने की कोशिश की गई पर टेलिफोनिक संपर्क नहीं हो सका।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad