भरखनी सफाई कर्मी कर रहे मौज गावों में लगा बीमारी का दीमक | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday, 18 October 2018

भरखनी सफाई कर्मी कर रहे मौज गावों में लगा बीमारी का दीमक

गन्दगी के चलते मलेरिया व डेंगू मच्छर निगल रहे लोगो की जिंदगी
पाली।हरदोई18अक्टूबर।पछोहा क्षेत्र मे चरमरायी सफाई व्यवस्था से डेंगू बुखार का कहर जिसमे गयी एक बच्ची की जान दर्जनो बुखार की चपेट मे बच्ची की मौत को बाद हरकत मे आया भरखनी का स्वस्थ्य महकमा मिली जानकारी के अनुसार विकास खण्ड भरखनी के मानपारा गांव पूरी तरह चौपट हो चूकी सफाई व्यवस्था से डेंगू बुखार ने अपना कहर बरपाना शुरु कर दिया है जिससे परिजनो की लाख कोशिश के बावजूद गांव निवासी ग्यारह वर्षीय बच्ची उषा की लखनऊ ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गयी थी गांव मे दर्जनो लोग बुखार की चपेट मे है प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आनंद शुक्ला ने बताया की डॉक्टर रघुवीर अग्निहोत्री फार्मासिष्ट अबधेश यादव मानपारा गांव मरीजो की जांच और दबाई वितरण का कार्य आज किया गया गांव मे कुल 38 मरीज सामान्य बुखार की चपेट मे है जिसमे से 13 लोगो की जांच कि गयी सभी की जांच पाजिटिव पायी गयी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad