मथुरा। राष्ट्रीय लोकोत्थान समिति मथुरा द्वारा गहवर वन बरसाना में मान मंदिर के संत रमेष बाबा के सानिध्य में 41 वां वन महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर संत रमेष बाबा ने कहाकि समिति द्वारा गहवर वन बचाओ आंदोलन के माध्यम से गहवर वन को सरकार द्वारा वन्य जीव जंतु विहार घोषित कराने के लिए प्रयासरत बंषीधर अग्रवाल की सरहाना करते हुए इसे भगवान की सच्ची भक्ति बताया। इससे पहले गहवर वन कुड स्थित पार्क में समिति के सदस्यों ने वृक्षारोपण किया तथा कुंड पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध कलाकार जगदीष ब्रजवासी ने अपने मधुरकंठ से सुंदर भेजनों की प्रस्तुति देकर उपस्थित जनसमूह को मंत्र्ा मुग्ध कर दिया। आयोजन के अंतर्गत ही महिला एवं बच्चों की मनोरंजक खेल प्रतियोगिताएं भी हुईं। जिनका संचालन रानी जग्रवाल ने किया। कार्यक्रम संयोजक कृष्णा अग्रवाल द्वारा हरीष सैनी ने सभी अतिथियों व आगंतुकों का स्वागत किया। इस अवसर पर वंषीधर अग्रवाल प्रवीण वाष्र्णेय, सुभाष सैनी, दलवीर सिंह विद्रोही, मनीष अग्रवाल, संजय षर्मा, राजीव गोयल राजा आदि मौजूद रहै।
Post Top Ad
Friday, 26 October 2018
गहवर वन को किया जाएं पषु पक्षी विहारः रमेष बाबा
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment