दो शातिर वाहन चोर असलाह सहित गिरफ्तार | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday, 26 October 2018

दो शातिर वाहन चोर असलाह सहित गिरफ्तार

मथुरा। वृंदावन पुलिस ने सुनरख तिराहा से दो दो षातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया हैं, उनके पास से असहाल और कातूस के आलवा सात मोटरसाइकिल भी बरामद की हैं। पकडे गये आरोपी प्रेमपाल पुत्र्ा बल्लभ निवासी ग्राम अगरयाला थाना शेरगढ से एक तमंचा दो कारतूस जिन्दा 315 वोर तथा दूसरे आरोपी प्रेमी उर्फ प्रेमपाल सिंह पुत्र रामहेत सिंह निवासी ग्राम चैमुहा थाना वृन्दावन से एक एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की। अभियक्त प्रेमपाल ने अपनी निशानदेही पर पांच अन्य चोरी की मोटरसाइकिल ग्राम नगला रामताल रोड स्थित खाली वाउण्ड्रीवाल प्लाट से बरामद करायी हैं। प्रेमपाल पुलिस को बताया कि मोटर साईकिलें भिन्न भिन्न स्थानों से चोरी कर ग्राम नगला रामताल रोड स्थित खाली वाउण्ड्रीवाल प्लाट में इकठ्ठी करते थे और एक एक कर बेचते रहते थे। दोनों ही अभियुक्तों पर विभिन्न थानों में कई मामले पहले से ही दर्ज हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad