Happy Karwa Chauth Shayari | हैप्पी करवा चौथ शायरी | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday, 26 October 2018

Happy Karwa Chauth Shayari | हैप्पी करवा चौथ शायरी

Happy Karwa Chauth Shayari | Hindi | Image | Picture | हैप्पी करवा चौथ शायरी

*****

जब तक ना देखें चेहरा आपका
ना सफल हो ये त्यौहार हमारा
आपके बिना क्या है ये जीवन हमारा
जल्दी आओ और दिखाओं अपनी सूरत
और कर दो करवा चौथ सफल हमारा
हैप्पी करवा चौथ

Happy Karwa Chauth HD Images Wallpaper Pictures Photos

Happy Karwa Chauth Shayari

*****

करवा चौथ आया है
खुशियाँ हज़ार लाया है
हर सुहागन ने चाँद से
थोडा सा रूप चुराया है
हैप्पी करवा चौथ

*****

ख़ुशी से दिल को आबाद करना
गम को दिल से आज़ाद करना
बस एक गुजारिश है आपसे
ज़िन्दगी भर मुझे ऐसे ही प्यार करना
हैप्पी करवा चौथ

*****

हाथों में रंग-बिरंगी सतरंगी
चूड़ियाँ है सजाये गोरी सजनी
सजी है वो दुल्हन सी प्यारी-न्यारी
माथे पे अपनी भरे मांग सिंदूरी
हैप्पी करवा चौथ

*****

चाँद की पूजा करके करती हूँ
मैं तेरी सलामती की दुआ
तुझे लग जाए मेरी भी उम्र
गम रहे हर पल तुझसे जुदा
हैप्पी करवा चौथ

Karwa Chauth Status | करवा चौथ स्टेटस

Happy Karwa Chauth Picture Shayari

*****

आज का दिन है नाम तुम्हारे
जल्दी से आ जाओ आप पास हमारे
है इंतज़ार आपका बेसब्री से
रहो साथ मेरे समाँ जाओ साँसों में
हैप्पी करवा चौथ

*****

आपका साथ मुझे
जीवनभर मिले
हर सुख-दुःख में
आप सदा मेरे संग रहे
हैप्पी करवा चौथ

*****

उम्र तुझे मेरी भी लग जाये
काश तेरी साँसें मुझमे बस जाये
करवा चौथ है बहुत सुहाना
गर मैं रुठुं तो तुम मानना
हैप्पी करवा चौथ

*****

इस जीवन में मुझे,
जो मिला है तेरा साथ
दुःख सारे मिट गए,
हुआ खुशियों का आगाज़
हैप्पी करवा चौथ

Karwa Chauth Messages In Hindi | Karwa Chauth SMS In Hindi

Happy Karwa Chauth Image Shayari

Happy Karwa Chauth Shayari | Happy Karwa Chauth Picture Shayari

*****

आज सजी हूँ दुल्हन सी मैं
कब तुम आओगे पिया
अपने हाथों से पानी पिलाकर तूम,
कब गले लगाओगे पिया
हैप्पी करवा चौथ

*****

अब तो आ ही गया चाँद
सनम तुम भी आ जाओ
बनकर धढकन सीने में मेरे
ऐ मेरे चाँद तुम समा जाओ
हैप्पी करवा चौथ

*****

माथे की बिंदिया चमकती रहे
हाथों में चुडिया खनकती रहे
पैरों की पायल झनकती रहे
पिया संग प्रेम बेला सजती रहे
हैप्पी करवा चौथ

*****

जोड़ी मेरी तेरी कभी टूटे ना
तुम और मैं कभी रूठे ना
हम तुम 7 जन्म साथ निभाएंगे
हर पल की मिलकर खुशियाँ मनाएंगे
हैप्पी करवा चौथ

Karva Chauth Vrat Katha | करवा चौथ व्रत कथा, व्रत विधि व महत्व

Happy Karwa Chauth Shayari

*****

सुख-दुःख में हम-तुम
हर पल साथ निभाएंगे
एक जन्म नहीं सातों जन्म
पति-पत्नी बन आएंगे
हैप्पी करवा चौथ

******

आया आज ये करवे का पावन त्योंहार
हर सुहागन के जीवन में लाये बहार
जब तक न निकले चाँद तू रातों में
ओ जानम तू बसा है साँसों में
हैप्पी करवा चौथ

*****

लगी है मेहँदी हाथों में पिया मेरे
सदा देता साथ सुख-दुःख में मेरे
खुशबू तेरे प्यार की महकाए मुझे
तेरी हर बात सनम बहकाए मुझे
हैप्पी करवा चौथ

*****

आए तो संग लाये खुशियाँ हज़ार
हर साल मनाएं हम यह त्योहार
भर दे हमारा दामन खुशियों के साथ
दे जाये उम्र तुम्हे हज़ार हज़ार साल
हैप्पी करवा चौथ

Happy Karwa Chauth Shayari

Happy Karwa Chauth Shayari | Happy Karwa Chauth Image Shayari

*****

सूरज ने पूछा हे फूलो से
आज तुम इतने खुश क्यों हो
फूलो ने कहा मुस्कुराते हुआ
आज प्यारा सा करवा चौथ हे
हैप्पी करवा चौथ

*****

सुबह की किरण में सरगी मिलेगी
आज हर पत्नी दुल्हन की तरह सजेगी
इस व्रत से हमारे पति की उमर बढ़ेगी
हर पत्नी को माता यह आशीर्वाद देगी
हैप्पी करवा चौथ

*****

करवा चौथ का पावन व्रत
आपके लिए मैंने किया है क्यूंकि
आप ही के प्रेम और सम्मान ने
जीवन को नया रंग दिया हैं
हैप्पी करवा चौथ

*****

अपने हाथों में चूड़ियाँ सजाये
माथे पर अपने सिन्दूर लगाए
निकली हर सुहागन चाँद के इंतज़ार में
रब्ब उनकी हर मनोकामना पूरी करे
हैप्पी करवा चौथ

*****

दिल खुशियों का आशियाना हैं
इसे दिल में बसाये रखना
पत्नी रखती है व्रत आपके लिए
आप भी इन्हें ज़िन्दगी भर हसाए रखना
हैप्पी करवा चौथ

*****

चाँद मे दिखती है
मुझे मेरे पिया की सूरत
चाँद संग चांदनी सी है
मुझे भी उनकी जरुरत
हैप्पी करवा चौथ

Happy Karwa Chauth Shayari

*****

आज का दिन बड़ा ख़ास है
आप के आने की आस है
थोड़ी भूख थोड़ी प्यास है
आप नहीं बस आपका एहसास है
हैप्पी करवा चौथ

*****

करवाचौथ तो बहाना है
असली मकसद तो पति को याद दिलाना है
कि कोई है
जो उसके इंतजार में दरवाजे पर
टकटकी लगाए रहती है
पति के इंतज़ार में
सदा आँखें बिछाए रहती है
हैप्पी करवा चौथ

*****

करवा चौथ का दिन हैं
तुम्हारी यादों से भरे है हम
तुम बिन ज़िन्दगी कितनी बेरंग होगी
ये सोच के कई बार डरे है हम
हैप्पी करवा चौथ

Karwa Chauth Funny Images, Pictures, Wallpaper, Photos

Happy Karwa Chauth Shayari In Hindi

Happy Karwa Chauth Shayari | Happy Karwa Chauth Shayari In Hindi

*****

The post Happy Karwa Chauth Shayari | हैप्पी करवा चौथ शायरी appeared first on AjabGjab.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad