वर्ल्ड ट्रेड सेंटर से जुड़ा है मामला -एसएसपी मनु महाराज की टीम ने करोड़ों का धोखाधड़ी करनेवाले को खोज निकाला | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday, 3 October 2018

वर्ल्ड ट्रेड सेंटर से जुड़ा है मामला -एसएसपी मनु महाराज की टीम ने करोड़ों का धोखाधड़ी करनेवाले को खोज निकाला

 6 दुकान बिक्री के नाम पर 6 करोड़ 33 लाख रूपये का कर चुका हैं ठगी

>> मास्टर माइंड नवीन मलहोत्रा को पटना पुलिस गिरफ्तार कर भेज चुकी है बेऊर जेल,  अब रिमांड पर लेकर होगी पूछताछ

>> ठग की पत्नी परणिता मलहोत्रा भी है धोखाधड़ी में शामिल ,दो दिनों का मिला है ट्रांजिट बेल

>> कोतवाली थाने में चार लोगों के खिलाफ दर्ज है धोखाधड़ी का मामला

रवीश कुमार मणि

पटना ( अ सं ) । वर्ल्ड ट्रेड सेंटर स्थित दुकानों की बिक्री के नाम पर राजधानी के एक कारोबारी से करोड़ों रूपये की ठगी किया गया हैं । आरोप देश की राजधानी में बैठे जालसाज सहित चार लोगों पर लगा हैं । एसएसपी मनु महाराज की टीम ने आखिरकार मास्टर माइंड को खोज ही नहीं निकाला ,राजधानी दिल्ली से गिरफ्तार कर ,बेऊर जेल में डाल दिया ।अब रिमांड पर लेकर पटना पुलिस ,पूछताछ करेंगी ।इस दौरान जालसाज का सामना ,वरीय पुलिस अधीक्षक से भी हो सकती हैं । कोतवाली थाने में चार लोगों के खिलाफ एफआईआर हुई हैं ।

वर्ल्ड ट्रेड में दुकान बिक्री के नाम पर करोड़ों की ठगी

राजधानी ,पटना के केदवईपुरी निवासी यतीन्द्र कुमार ने कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कराया की दिल्ली के सफदरगंज स्थित वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में 6 दुकानें बिक्री के लिए 6 करोड़ 33 लाख रूपये की ठगी नवीन मलहोत्रा, इसकी पत्नी परणिता मलहोत्रा, पुत्री यामिनी मलहोत्रा एवं पुत्र राहुल मलहोत्रा ने किया हैं । आरोपी ,न तो दुकानें दें रहे है और न ही रूपये लौटा रहें हैं । करोड़ों रूपये लेने के बाद उल्टी कई तरह से धमकी दे रहें हैं । इसको लेकर पीडि़त कारोबारी ने कोतवाली थाने में सभी चारों के खिलाफ कांड संख्या 568 /16 दर्ज किया गया । आरोपियों का हाई कनेक्शन ,पुलिस कार्रवाई में आरे आ रहीं थी। पीडि़त कारोबारी यतीन्द्र कुमार एसएसपी मनु महाराज से मिलकर न्याय की गुहार लगाया । इसके बाद एसएसपी ने आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित किया । एसएसपी मनु महाराज की पुलिस टीम ने करोड़ों के ठगी का मास्टर माइंड नवीन मलहोत्रा एवं पुत्री यामिनी मलहोत्रा को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया । आरोपी यामिनी मलहोत्रा को दिल्ली कोर्ट ने दो दिनों का ट्रांजिट बेल दे दिया वहीं नवीन मलहोत्रा का ट्रांजिट रिमांड के बाद पटना सदर न्यायालय में पेश किया गया । इसके बाद कोर्ट ने मास्टर माइंड नवीन मलहोत्रा को बेऊर जेल भेज दिया ।

रिमांड पर लेगी पटना पुलिस ,खुलकर आ सकता है नेशनल कनेक्शन

वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के नाम पर पटना के कारोबारी से 6 करोड़ 33 लाख रूपये का ठगी करनेवाला मास्टर माइंड नवीन मलहोत्रा का नेशनल  कनेक्शन हो सकता हैं । राज उगलवाने के लिए पटना पुलिस नवीन मलहोत्रा को रिमांड पर लेगी और यह जानकारी पता करेंगी की सिर्फ पटना के कारोबारी को ही झांसा देकर करोड़ों रूपये की ठगी किया हैं या दूसरे राज्यों के कारोबारियों को भी जाल में फंसाकर ठगी किया हैं । एसएसपी मनु महाराज ने बताया की पूछताछ के बाद और खुलासा हो सकते हैं ।

पुरा परिवार ठगी में है शामिल

वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में दुकान बेचने का झांसा देने वाला मास्टर माइंड नवीन मलहोत्रा ही सिर्फ शामिल नहीं है बल्कि पुरा परिवार ही इस ठगी के खेल में हैं । नवीन मलहोत्रा की पत्नी परिणिता मलहोत्रा, पुत्री यामिनी मलहोत्रा और पुत्र राहुल मलहोत्रा, सभी एकमत हो कारोबारियों को फंसाते थे और उल्टी -सीधी ,मिठी बातें कर अपने जाल में फांस लेते हैं और वर्ल्ड ट्रेड सेंटर का सपना ,कारोबारियों के दिल में पैदा कर देते थे। जिसका भी इन लोगों ने रूपये लिये न तो रूपये लौटाएं और दुकान तो दूर की बात।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad