— बेटे दिव्यांश सिंह ने दी मुखाग्नि, अंत्येष्टि में शामिल हुए राजनीतिक दलों के बड़े लीडर
शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता व पूर्व मंत्री कोविद सिंह का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ लालपुल के पास मोक्षधाम पर किया गया। मुखाग्नि उनके पुत्र दिव्यांश सिंह ने दी। पुलिस कर्मियों ने उन्हें सलामी भी दी। इससे पूर्व उनके पुराने आवास से शव यात्रा निकाली गई। जिसमें प्रदेश के विभिन्न राजनीतिक दलों के बड़े नेता शामिल हुए। प्रदेश के बाहुबली नेता रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने अंत्येष्टि में शामिल होकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्हें श्रद्धांजलि देने वालो में पूर्व विधायक राजेश यादव, सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खां, जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप, डीसीबी चेयरमैन डीपीएस राठौर, पूर्व सांसद मिथिलेश कुमार, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पति उपेन्द्र पाल सिंह,रजनीश गुप्ता मुन्ना,अग्निवेश समाजवादी,अजय गुप्ता’पोता’,सुकेश गुप्ता, रणंजय यादव, डॉ. नवनीत यादव, गोपाल तोमर, अजय यादव, मंजिल बाजपाई, तसनीम अली समेत सभी राजनीतिक दलों के नेताओं के अलावा अन्य लोग मौजूद थे। सभी ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी।
Post Top Ad
Wednesday, 24 October 2018
राजकीय सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन हो गए पूर्व मंत्री कोविद सिंह
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment