नहर में पानी न आने से आक्रोशित हुए किसान | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Sunday, 7 October 2018

नहर में पानी न आने से आक्रोशित हुए किसान

सुल्तानपुर——    योगी सरकार ने किसानों की सिंचाई  मुफ्त कर दिया लेकिन जब नहर में पानी न हो तो सिचाई मुफ्त होने का कोई मतलब नही अधिकांशतः  नहरों की सफाई न होने व पानी न मिलने से जनपद के  किसान काफी आक्रोशित है ऐसा एक मामला जनपद के भदैया ब्लॉक का है जहाँ  तिवारीपुर से लेकर माधवपुर तक जाने वाली नहर में पानी न आने से किसानों के खेतों की सिंचाई महीनों से बाधित है। जिससे किसान आक्रोशित होकर धरने पर बैठने को मजबूर हो गए  जनपद के भदैया ब्लॉक के तिवारीपुर व माधवपुर में  नहर में पानी न आने से किसान अपनी फसलों की सिंचाई निजी संसाधनों या दूसरे  नलकूपों से  पानी लेकर करने पर मजबूर है  भदैंया विकास खंड में कई किमी तक फैली इस नहर से किसान धान,गन्ना तथा आलू आदि की खेती करते हैं,  इस मौषम मेंधानकी बाली फूटने के कगार पर है बरसात न होने तथा नहर में समय से पानी न मिलने से फसल सूखने के कगार पर पहुंच चूका है  जिसे लेकर किसान परेेशान और चिंतित हैं।
फसलो को देख कर किसान परेशान—–
इस मौषम में धान व् गन्ना की फसलों को पानी की अति आवश्यकता है, लेकिन नहरों और रजबहों में पानी न होने  से फसले सूख रही है ,तहसील क्षेत्र के गांव-गांव से निकले रजबहे सूखे पड़े हुए है। यहां तक उनकी सफाई तक नहीं कराई गई है, जहाँ बड़े अपनी  बोरिंग से किसी तरह काम चला रहे हैं  वही छोटे और गरीब किसानों के सामने सिंचाई का जबर्दस्त संकट है।
किसानों का है कहना——
 वही किसान मनोज सिंह व राम अंजोर ने सम्बंधित बिभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि 2 माह से अधिकारियो द्वारा अश्वासन दिया जा रहा है लेकिन  न तो  सिचाई विभाग के अधिकारी और न ही जिला प्रशासन सुधि ले रहा है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad