—खुटार ब्लाक के दो मेधावी बच्चे भी सम्मानित,दिए गए ढाई-ढाई हजार रुपये के चेक और सम्मान पत्र
●विजय गुप्ता●
खुटार(शाहजहांपुर)। खुटार राज्य के राजभवन में राजगद्दी पूजन एवं विजयदशमी के उपलक्ष्य में टॉपर छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया जिसमे पुवायां और गोला तहसील के इंटर और हाईस्कूल के टॉपर छात्र-छात्राओं को ढाई-ढाई हजार रुपये के चेक और सम्मान पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया।राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में राजा विजय शाह जू देव ने कहा कि शिक्षा ऐसा अनमोल मोती है, जिसकी कीमत का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता सभी अभिभावकों को अपने बच्चों को हर हालत में शिक्षित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करने के उद्देश्य से ‘श्रीमती रानी चंदेली स्मृति विद्यादान पुरस्कार के नाम से वर्ष 2013 से बच्चों को सम्मनित करना शुरू किया गया था। इसके तहत हाईस्कूल और इंटर के पुवायां और गोला तहसील के टॉपर बच्चों को पुरस्कार के रूप में ढाई-ढाई हजार की चेक और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है।गोला के छात्र शिखर त्रिवेदी, अनुष्का वर्मा, प्रखर दीक्षित, सौम्या वर्मा, पुवायां तहसील के आशुतोष मिश्रा, श्रद्धा वाजपेयी, निलोफर खान, सतनाम सिंह और खुटार ब्लाक से प्रतिभा वर्मा, संध्या देवी को सम्मानित किया गया।इस मौके पर डॉ. केएम शुक्ला, मानवेंद्र प्रताप सिंह, मिलन मिश्रा, संतोष शर्मा, राजेश देवल, लक्ष्मण गुप्ता सहित तमाम लोग मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन रामलड़ैते श्रीवास एडवोकेट ने किया।
Post Top Ad
Friday, 19 October 2018
राजभवन में टॉपर छात्र किए गए पुरस्कृत
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment