धरातल पर दिखाई दें सरकार की योजनाएं : कृष्णा राज | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday, 19 October 2018

धरातल पर दिखाई दें सरकार की योजनाएं : कृष्णा राज

— केंद्रीय मंत्री ने आधा दर्जन गांव में चौपाल लगाकर जनता की समस्याएं सुनी
शाहजहांपुर। केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कृष्णाराज ने आज कई गांवों में चौपाल लगातार वहां के ग्रामीणों से सीधा संवाद किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर अफसरों को निस्तारण के आदेश दिए। ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं के बारे में बताया।
केन्द्रीय मंत्री कृष्णा राज ने नागरपाल, चौड़ेहर, सुजातपुर, मिरगापुर, बहेटी,भावलखेडा में चौपाल आयोजित की। चौपाल में केंद्रीय मंत्री ने जनता की समस्याएं सुनी। मंत्री से चौपाल में 35 लोगों ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत गैस सिलेंडर ना मिलने की शिकायत की। इस पर मंत्री ने तुरंत निर्देश दिए जल्द से जल्द 15 दिन के अंदर गैस दिलाई जाए। 17 लोगों ने राशन कार्ड कटने की शिकायत की, मंत्री ने राशन कार्ड जांच कर नए बनवाने के निर्देश दिए। मंत्री ने कहा कि पात्रों को हर हाल में योजना का लाभ मिलना चाहिए। कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा की आप लोग गांव गांव जाकर भाजपा सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों की जानकारी दे। प्रधानमन्त्री आवास योजना में अगर कही गड़बड़ी पायी गयी या लेनदेन की शिकायत आई तो तो जेल जाना पडेगा।
इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बाबूराम गुप्ता रिंकू तिवारी, संजीव मिश्रा, संतोष दीक्षित, छोटे लल्लू राजीव सिंह, शिवम सिंह, रिंकू तिवारी, पिंकू तिवारी, रामकिशोर, अंकित तिवारी, अनिल कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad