रिश्ता हुआ शर्मशार सौतेली माँ ने कराई बेटे की हत्त्या | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday, 19 October 2018

रिश्ता हुआ शर्मशार सौतेली माँ ने कराई बेटे की हत्त्या

सुलतानपुर।  जमीन जायदाद  के लिए रिश्तों का कोई मायने नही  अपने बेटे को जायदाद के लिये उसी के पति के पहली बीबी के बेटे को,सौतेली मां ने  हत्या, करा दिया ,2 लाख में  सौतेले बेटे का    सौदा कर सौतेली माँ ने हत्त्या की साजिश रच कर रिश्ते को शर्मशार कर दिया,  सौतेले बेटे की हत्त्या करवाकर उसकी लाश को बल्दीराय थाना क्षेत्र के बघौना गांव के पास सड़क के किनारे फेंकवा दिया जिसमें पुलिस ने माँ समेत चार लोगो के ऊपर हत्त्या समेत कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत माँ और एक आरोपी को जेल भेज दिया बाकी दो आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है।
क्यू घटित हुई घटना—–
जनपद के थाना क्षेत्र कूरेभार के गजाधर गंज के रहने वाले मुबारक हुसैन ने दूसरी शादी रइसुल निशा से किया हुआ था मुबारक हुसेन की पहली पत्नी से एक लड़का और दो लड़किया थी लड़के का नाम शोयब था लड़कियों की शादी हो  गई थी जो अपने मायके में रहती थी दूसरी पत्नी रइसुल अपने पुत्र को जमीन जायदाद मिले जिसके लिये उसने अपने सौतेले बेटे शोयब की हत्त्या की साजिश रच दिया दो लाख रुपये में जलील उर्फ़ गुड्डू , अनीस पुत्रसगीर, वसीम अहमद अहमद को सुपारी दे दिया एडवांस के तौर पर एक लाख रुपये दिया और बीते 14अकटुबर को बल्दीराय क्षेत्र के बघोना पुल के पास घटना को अंजाम देकर  लाश को फेक दिया।
जारी रही पुलिस की तफसीस—-
पुलिस को जब शोयब की लाश मिली तो पोस्टमार्टम के बाद रिपोर्ट आई कि शोयब के शरीर पर चोट के निशान है और उसे गोली मार कर मौत के घाट उतारा गया है तब पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई एस पी अनुराग वत्स ने टीम गठित किया तो गठित टीम को मुखबिरों के जरिये वारदात करने वालो का पता चला हत्या में शामिल लोगों को जब पुलिस ने कड़ाई से पूछतांछ शुरू किया तो राज से पर्दा उठ गया जिसमें पुलिस ने सौतेली माँ समेत चार लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सौतेली माँ और जलीस उर्फ़ गुड्डू को जेल भेज दिया वही पुलिस दो आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
खुलासा टीम को एस पी ने किया प्रोतसाहित—-
हत्याकांड का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एस पी अनुराग वत्स ने 10000 रुपये इनाम देकर प्रोतसाहित किया मामले का खुलासा करने में बल्दीराय थानाध्यक्ष अशोक कुमार,सबइंस्पेक्टर ऊदल सिंह चौहान, एसओजी प्रभारी रतन शर्मा,परमात्मा सिंह,धनंजय,अमित कुमार व शशि सुमन मौजूद रहे ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad