तेलंगाना: वामदलों से साथ मिलकर चुनाव लड़ने की तैयारी में कांग्रेस | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday, 19 October 2018

तेलंगाना: वामदलों से साथ मिलकर चुनाव लड़ने की तैयारी में कांग्रेस

नई दिल्ली। तेलंगाना विधानसभा चुनाव में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) की ओर से गठबंधन के लिए 21 अक्टूबर तक की समयसीमा देने के बाद कांग्रेस के राज्य प्रभारी रामचंद्र खूंटिया ने शुक्रवार को कहा कि अगले कुछ दिनों में सीटों के तालमेल पर सहमति बन जाने की संभावना है। खूंटिया ने यह भी कहा कि सीटों के तालमेल के साथ ही न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर भी सहमति बनेगी।

उन्होंने कहा, ”भाकपा, तेदेपा और तेलंगाना जन समिति (टीजेएस) के साथ बातचीत चल रही है। अगले कुछ दिनों में सीटों के तालमेल और न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर सहमति बनने की उम्मीद है। कांग्रेस के तेलंगाना प्रभारी ने कहा, ”ये सभी पार्टियां तेलंगाना को के चंद्रशेखर राव की सरकार से मुक्ति दिलाना चाहती हैं। सभी का लक्ष्य एक है। कौन कितनी सीटों लड़ेगी, इसे हम बातचीत से तय कर लेंगे।

भाकपा ने गत बुधवार को तेलंगाना विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सीटों के बंटवारे के लिए कांग्रेस को 21 अक्टूबर तक का समय दिया था और साथ ही तालमेल नहीं होने पर अकेले दम चुनाव लड़ने के संकेत दिये हैं।

भाकपा के राष्ट्रीय महासचिव सुरावरम सुधाकर रेड्डी ने कहा, ”हम उनका (कांग्रेस) अनंत काल तक इंतजार (सीटों के बंटवारे के लिए) नहीं कर सकते हैं। 21 अक्टूबर को, हमारी पार्टी कार्यकारिणी की बैठक है। हम तय करेंगे कि हमें गठबंधन करना है या फिर अकेले दम चुनाव लड़ना है।

कांग्रेस, तेदेपा, भाकपा और तेलंगाना जन समिति (टीजेएस) ने कुछ सप्ताह पहले ही चुनाव पूर्व गठबंधन पर सैद्धांतिक सहमति बनाई थी। तेलंगाना की 119 सदस्यीय विधानसभा के लिए सात दिसंबर को चुनाव होने हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad