भौराकलां। भाकियू की महापंचायत मे भारी भीड उमडी। किसान सम्मेलन मे किसान यात्रा के दौरान संघर्ष करने व वीरता दिखाने वाले किसानो को मंच से सम्मानित किया गया। भाकियू की किसान महापंचायत मे किसानो से जुडी विभिन्न समस्याओ को प्रमुखता से उठाया गया तथा किसान हितो की रक्षा की बात कही। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भौराकलंा मे भारतीय किसान यूनियन के तत्वाधान मे किसान महापंचायत का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चै.नरेश टिकैत ने की। किसान पंचायत के दौरान भाकियू सुप्रीमो चै.नरेश टिकैत ने बीते दिन हरिद्वार किसान घाट से दिल्ली तक आयोजित किसान यात्रा के दौरान सघर्ष मे शामिल रहने व इस दौरान वीरता दिखाने वाले किसानो को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भाकियू के मंच से मुख्य रूप से वीरता दिखाने वाले हरियाणा के किसान लालू राम को माल्र्यापण कर एवं पगडी पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। किसान महापंचायत को सम्बोधित करते हुए भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चै.नरेश टिकैत ने कहा कि भाकियू किसानो की समस्याओ के प्रति पूरी तरह गम्भीर है। उन्होने किसानो के बकाया गन्ना भुगतान,सिंचाई, नहर की सफाई, फुके ट्रान्सफार्मर बदलवाने तथा चीनी मिलो के समय से चालू कराये जाने आदि किसानो से जुडी विभिन्न समस्याओ पर अपने विचार व्यक्त करते हुए संगठन की एकता व किसान हितो पर और अधिक जोर देने की बात कही। भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चै.राकेश टिकैत, जिलाध्यक्ष राजू अहलावत, वरिष्ठ नेता धर्मेन्द्र मलिक आदि ने किसान महापंचायत को सम्बोधित किेया। किसान महापंचायत मे अधिक भीड व टैªक्टर-ट्रालियो की लम्बी कतार के कारण सिसोली-भौराकला मार्ग पर जाम की स्थिती बनी रहीर्।
Post Top Ad
Sunday, 21 October 2018
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment