लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे शरद पवार | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Sunday, 7 October 2018

लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे शरद पवार

मुंबई- राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने शनिवार को मुंबई में आयोजित राकांपा की दो दिवसीय बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि वह लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे। शरद पवार की इस घोषणा के बाद उनके पुणे से लोकसभा चुनाव लड़ने के बारे में लगाई जा रही अटकलों को पूर्णविराम लग गया है।

मुंबई में राकांपा की दो दिवसीय बैठक आयोजित की गई है। इस बैठक में पूर्व उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, राकांपा प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील, पूर्व मंत्री छगन भुजबल सहित पार्टी के सांसद, विधायक व पदाधिकारी उपस्थित हैं। इस बैठक में शरद पवार ने चुनाव न लड़ने की घोषणा की है। इस जानकारी को पूर्वमंत्री जीतेंद्र आव्हाड ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दिया है। बैठक में राज्य व देश की वर्तमान स्थितियों सहित कांग्रेस के साथ होनेवाली महागठबंधन पर भी चर्चा की जाने वाली है।

राकांपा प्रवक्ता अंकुश काकड़े ने कल बताया था कि शरद पवार पर लोकसभा चुनाव लड़ने का दबाव राकांपा के वरिष्ठ नेताओं की ओर से बनाया जा रहा है| इसलिए शरद पवार पुणे से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं। इससे मीडिया व राजनीतिक हलके में शरद पवार के चुनाव लड़ने की जोरदार चर्चा शुक्रवार से ही हो रही थी, लेकिन खुद पवार की घोषणा के बाद इस चर्चा को पूर्णविराम लग गया है।

शरद पवार बारामती लोकसभा चुनाव क्षेत्र से चुनाव लड़ते थे। लेकिन बेटी सुप्रिया सुले के लिए यह चुनाव क्षेत्र खाली करने के बाद 2009 में शरद पवार ने माढ़ा संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ा था। वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में ही शरद पवार ने आजीवन चुनाव न लड़ने की घोषणा की थी। इसके बाद शरद पवार ने राज्यसभा के सदस्य के रूप में दिल्ली की राजनीति में खुद को सक्रिय रखा है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad