हरदोई।।उत्तर प्रदेश सरकार की खनन माफियाओं को लेकर पहले से निर्देश जारी है कि जिसके क्षेत्र में खनन होता पाया गया, वहां के जिला प्रशासन के अधिकारी जिम्मेदार होंगे। पर यह जिम्मेदारी निभाई नहीं जा रही है।इसी परिपेक्ष्य में जिले के कछौना थाना क्षेत्र का रेशों खनन माफियाओं के लिए मुफीद केंद्र बनकर रह गया है।यह खनन माफिया दबंग प्रकृति के और जेसीबी होल्डर हैं।जो रेशों क्षेत्र में धरती का सीना फाड़ कर बड़े-बड़े गड्ढे बनाते जा रहे हैं ।फिर भी जिले के प्रशासनिक अधिकारियों को इसमें साक्ष्य की जरूरत पड़ती है।मालूम हो कि थाना क्षेत्र कछौना के रेशों क्षेत्र के गांव बदुआ मऊ ,पंजाबी खेड़ा, हरदासपुर, संडीला औद्योगिक क्षेत्र आदि गांवों में खनन माफिया सक्रिय हैं। यह खनन माफिया क्षेत्रीय अधिकारी और पुलिस जनों से सांठगांठ करके दिन व रात जेसीबी से धरती का सीना फाड़ रहे हैं।विश्वसनीय सूत्र बताते हैं कि आरिफ अली ,शराफत अली, असलम, अमरिंदर सिंह ,टिंकू व पिंकू क्षेत्र के दबंग खनन माफिया हैं।जिन पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी हाथ नहीं डालते हैं। विश्वसनीय सूत्र ये भी बताते हैं कि यह खनन कर्ता इतने बेखौफ है। कि यह कहते पाए जाते हैं कि प्रशासनिक अधिकारी हमसे प्रतिमाह सुविधा शुल्क लेता है। इसके एवज में कोई भी अधिकारी कार्यवाही नहीं कर सकता है।इस मामले में खनन अधिकारी वशिष्ट यादव से टेलीफोन वार्ता करने पर उन्होंने बताया कि उनकी जानकारी में आया है तो लखनऊ से वापस आने के बाद कार्यवाही अंजाम में लाई जाएगी। वहीं जिलाधिकारी से दूरभाष वार्ता पर बताया गया कि शिकायत मिलने पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
Post Top Ad
Tuesday, 23 October 2018
कछौना क्षेत्र का रेशों बना खनन माफियाओं का केंद्र बिंदु
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment