चिरागऊद्दीन कुरैशी बने युवा रालोद शहर अध्यक्ष | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday, 23 October 2018

चिरागऊद्दीन कुरैशी बने युवा रालोद शहर अध्यक्ष

मथुरा। चिरागऊद्दीन कुरैशी को रालोद के शहर अघ्यक्ष पवन चतुर्वेदी की सहमति पर युवा रालोद के महानगर अध्यक्ष मंगल नरवार ने नियुक्त पत्र्ा सांैपा। इस मौके पर रालोद के वरिष्ट नेता डा. अषोक अग्रवाल, महानगर अघ्यक्ष दिलीप चैधरी, शहर अध्यक्ष पवन चतुर्वेदी का स्वाफा बांधकर माला पहनाकर स्वागत किया। बैठक में डा. अषोक अग्रवाल एवं महानगर अघ्यक्ष दिलीप चैधरी ने कहाकि चिरागऊदीन कुरैशी के युवा रालोद शहर अध्यक्ष बनने से शहर में रालोद संगठन मजबुत होगा। षहर अध्यक्ष पवन चतुर्वेदी ने कहा कि युवाआंे का झुकाव रालोद की तरफ है। रालोद से युवा जुड रहा है। युवा ही राजनीतिक दल की रीड होते हैं। युवाओं के बगैर कोई भी दल नहीं चल सकता। युवाओं को राजनिती में आना चाहिये। नवनियुक्त शहर अध्यक्ष चिरागऊदीन कुरैशी शहर मंे बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे। युवाआंे के हित में केंद्र और पदेश सरकार ने कुछ भी नही किया अन्य दलों से युवाओं का मोह भंग हो रहा है। नवनियुक्त शहर अध्यक्ष चिरागऊदीन कुरैशी ने कहाकि मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है। उसके लिये मेहनत कर जल्द की पूरी कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। बैठक में बिंदेष्वर चैधरी, बबलू चैधरी, मुजाहिद कुरैशी, धर्मेंद्र बघेल, अनुराग चैधरी, आबिद कुरैशी, दिगम्बर सिंह पौनिया, मलुआ पहलवान, डब्बू, काले कुरैशी, जाहिद कुरैशी, तनवीर कुरैशी, मुसीम कुरैशी, अबरार कुरैशी, इमरान कुरैशी, अकरम कुरैशी, नदीम कुरैशी, सदाम कुरैशी, कैफ कुरैशी आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad