ब्रजवासी पर खाद्यविभाग की कार्यवाही, जांच को भेजे सैंपिल | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday, 23 October 2018

ब्रजवासी पर खाद्यविभाग की कार्यवाही, जांच को भेजे सैंपिल

मथुरा। एसपी देहात की पुलिस सभागार में सोमवार को हुई प्रेसवार्ता के दौरान मिठाई में निकले कीडों के मामले ने तूल पकड लिया है। सोमवार को टालमटोल कर रहे जिम्मेदार विभाग ने मंगलवार को समाचार प्रकाषित होने के बाद आननफानन में ब्रजवासी के प्रतिष्ठानों पर छापामार कार्यवाही कर खाद्य वस्तुओं के नमूने एकत्र्ाित कर जांच को भेज हैं। विभाग ने यह भी सुनिष्चित किया है कि दीपावली तक प्रतिष्ठान के उत्पादों की गुणवत्ता की लगातार मानीटरिंग की जाएगी। प्रतिष्ठिम ब्रजवासी ब्राण्ड की कई टनों मिठाई दीपावली पर खप जाती है। आलाधिकारियों को भी यही मिठाई भेजी जाती है। यही वजह है कि ब्रजवासी ब्रांड की सैंपलिंग की हिम्मत भी खाद्यनिरीक्षक नहीं कर पाते हैं। आलाधिकारियों केे संज्ञान में मामला आने के बाद खाद्य निरीक्षकों की टीम को मजबूरन कार्यवाही करनी पडी।

ये था मामला
सोमवार को रिजर्व पुलिस लाइन के सभागार में एसपी देहात आदित्य कुमार मिलावटी बिटुमिन के टैंकर को पकडे जाने की जानकारी देने के लिए प्रेसवार्ता कर रहे थे। इसी दौरान प्रसिद्ध ब्रांड ब्रजवासी की मिठाई मीडियाकर्मियों को परोसी गई। जब पत्र्ाकरों ने इसे खाना षुरू किया तो उसमें कीडे साफ दिखाई दिये। इसके बाद मामला बिगडता चला गया। ब्रजवासी के प्रतिष्ठानों पर खाद्यविभाग सहित दूसरे सरकारी महकमों की कार्यवाही कभी होती नहीं है लेकिन अब तो आलापुलिस अधिकारियों की प्रतिष्ठा ही दांव पर लग गई थी। जब मीडियाकर्मियों ने एसपी देहात से कहाकि आप ऐसी मिठाई हमें क्यों खिला रहे हैं, तब एसपी देहात आदित्यकुमार षुक्ला का भी पारा चढ गया। उन्होंने इन आरापों को नकारने के लिए पुलिस मुफ्त की मिठाई मंगाती है मिठाई खरीद के बिल भी पत्र्ाकारों के सामने रख दिये और कहाकि इस बार कार्यवाही जरूर होगी।

वर्जन
ब्रजवासी मिठाई वाले के होलीगेट वाले प्रतिष्ठान पर गहन निरीक्षण कर गोआ बर्फी और खोआ लड्डू के नमूने लिये गये हैं, कुछ कमियां पाई गयीं उन्हें ठीक करने के निर्देष दिये गये हैं। भारतीय खाद्य सुरक्षा कानकों के अनुरूप कार्यवाही होगी। पहले से ही हम लोग दुकानों की चैकिंग कर रहे हैं। दीपावली को लेकर षासन के दिषा निर्देष आने वाले हैं, जैसे ही षासन से कोई अतिरिक्त दिषा निर्देष आते हैं उन पर काम षुरू कर दिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad