सैकड़ों पुलिस पदाधिकारी और जवानों ने वार्ड से लेकर परिसर तक के चप्पे-चप्पे का लिया तलाशी
>> जेल के अंदर से मोबाइल द्वारा अपराध संचालित करने की मिल रहीं थीं सूचनाएं
रवीश कुमार मणि
पटना ( अ सं ) । त्योहारों में ,जेल में बंद कुख्यातों का जरूरतें अपने और गुर्गे के लिए बढ़ जाती हैं ।ऐसे में कुख्यात अपराधी ,अपने नाम का धमकर दिखाते हुये कारोबारियों से मोबाइल पर फोन कर रंगदारी मांगते हैं ।ऐसी मिल रहीं कई शिकायतें पर एसएसपी मनु महाराज और ज़िलाधिकारी कुमार रवि , रविवार को अपनी पुरी पुलिस टीम के साथ बेऊर जेल में छापेमारी किया । जेल के अंदर से अपराध संचालित कर रहें कई कुख्यातों का क्लास लिया तो कई को स्पेशल सेल में रखने का निर्देश डीएम कुमार रवि और एसएसपी मनु महाराज ने जेल प्रशासन को दिया हैं , साथ ही कहां हैं की विशेष निगरानी रखा जाएं । कोर्ट पेशी के लिए जाने के दौरान और आने पर गहन तलाशी लिया जाएं ।
कुख्यातों का वार्ड सेल सहित चप्पे-चप्पे की तलाशी
बेऊर जेल में बंद कुख्यात बिंदू सिंह ,एमएलसी रितलाल यादव ,पप्पू सिंह ,पवन चौधरी ,बुटन चौधरी ,अभिषेक सिंह सहित सेल ,वार्ड में बंद कैदियों का तलाशी लिया गया वहीं जेल परिसर का चप्पे-चप्पे, पुलिस ने तलाशी लिया हैं । कई आपत्तिजनक सामान पुलिस ने बरामद किया हैं ।
स्मार्टफोन से वाट्सअप कॉलिंग कर रहे थे अपराधी
जेल के अंदर ,बड़े -बड़े अपराधी ,महंगे स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे थे। वाट्सअप कॉल कर अपराध संचालित करने में जुटे थे। ऐसी कई सूचनाएं एसएसपी मनु महाराज को हाल के दिनों में मिला था। एसएसपी ने हाई तकनीक से कुछ ऐसे इमेज ,प्राप्त कर लिया था तो अपराधियों का बोलती बंद कर दिया और अंत में मुंह खोलने के अलावा कोई चारा नहीं था।
कुख्यात अपराधी के शरण में भ्रष्टाचारियों को मिल रहा था मोबाइल की सुविधाएं
बेऊर जेल में भ्रष्टाचार के आरोप में दर्जनों बंदी कैद हैं ।इन पर करोड़ों का घोटाला करने का आरोप हैं । मोबाइल से बात करने के लिए ऐ भ्रष्टाचारी ,जेल में बंद अपराधियों के शरण में रहते हैं और इसके एवज में कुख्यात अपराधियों को मोटी रकम और जरूरतें के सामानों को उपलब्ध कराते हैं । इस काम में दर्जनों कैदी लगे हैं । जबकि निगरानी वार्ड ,अलग हैं । छापेमारी के दौरान इस बात का खुलासा हुआ हैं । जांच सहित कार्रवाई का आदेश दिया गया हैं ।
डीएम ने कहाँ – यह सब ठीक नही , सख़्ती रखें
पुलिस रिपोर्ट पर ज़िलाधिकारी कुमार रवी ने जेल प्रशासन को स्पष्ट आदेश दिया है की जेल मैनुअल का पालन हो ।सही निगरानी रहने पर बाहर का विधि – व्यवस्था सही रहता है । निगरानी मामले में बंद आरोपियों को कुख्यात बंदियों के संपर्क में नही रहने दें । जेल के अंदर लगे सीसी टीवी कैमरे को भी देखा । डीएम ने जेल में सही निगरानी और सुरक्षा – व्यवस्था रखने के लिए कई दिशा – निर्देश दिया है ।
No comments:
Post a Comment