संडीला,अपात्रों को आवासीय योजना में लाभ दिए जाने की जांच की मांग,पात्रों का सूची से नाम गायब  | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday, 5 October 2018

संडीला,अपात्रों को आवासीय योजना में लाभ दिए जाने की जांच की मांग,पात्रों का सूची से नाम गायब 

सण्डीला।हरदोई05अक्टूबर।गरीबों को छत मुहैया कराने के लिए केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई अति महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार का बोलबाला बढ़ता जा रहा है जिम्मेदार अपात्रों को पात्र बना रेवड़ियों की तरह आवास बांट रहे हैं तो क्षेत्रीय राजनीति के चलते पात्र इस योजना के लाभ से वंचित हो रहे हैं और प्रधान व सचिव की मिलीभगत से अपात्र लाभ उठा रहे हैं सण्डीला तहसील के विकास खण्ड बेंहदर की ग्राम पंचायत घुुघेरा में गांव में पक्के मकान वाले लोगों का नाम प्रधानमंत्री आवास की पात्रता सूची में दर्ज है कुछ अपात्र उसका लाभ भी ले चुकें हैं जिसकी शिकायत जिलाधिकारी हरदोई से करते हुए ग्राम निरंजन खेड़ा निवासी राम सेवक मौर्य पुत्र जगनू ने जांच की मांग की है।रामसेवक मौर्य ने शिकायती पत्र के माध्यम से कहा है कि आवास के लाभार्थियों की सूची में तीन-चार ऐसे लोगों का नाम हैं जिनके पक्के मकान बने हुए हैं और उनको एक शिकायती जांच में बेंहदर खण्ड विकास अधिकारी द्वारा अपात्र घोषित किया गया है अपात्र होने के बावजूद भी ग्राम प्रधान व सचिव की मिलीभगत से कई अपात्रों को आवासीय योजना का लाभ दिया गया है जबकि काफी संख्या में गांव के गरीब परिवारों के लोग झोपड़ियों में जीवन यापन करने को मजबूर हैं ग्रामीणों का आरोप है कि प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी आपस में साठगांठ कर चहेतों व अपात्रों को लाभांवित कर रहे हैं।रामसेवक मौर्य ने जिलाधिकारी से इस प्रकरण की जांच कराकर कार्यवाही कराने की मांग की है वहीं दूसरी ओर ग्राम प्रधान हुस्न जहां व सचिव अवधेश कुमार का कहना है कि शिकायत बेबुनियाद है पात्र व्यक्ति को ही आवासीय योजना का लाभ दिया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad