करवा चौथ के उपाय | Karwa Chauth Ke Upay | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday, 23 October 2018

करवा चौथ के उपाय | Karwa Chauth Ke Upay

Karwa Chauth Ke Upay | Karwa Chauth Ke Totke | करवा चौथ के उपाय कार्तिक मास की कृष्ण चतुर्थी को करवा चौथ का पर्व मनाया जाता है। इस दिन महिलाएं व्रत रखती हैं और चांद की पूजा करके पति की लंबी आयु और सौभाग्य की कामना करती हैं। ज्योतिष उपायों के लिए भी यह दिन श्रेष्ठ होता है। यदि पति-पत्नी के संबंधो में किसी भी पप्रकार की तकलीफ हो तो उसके लिए उपाय किया जा सकते है। यहाँ हम कुछ ऐसे ही उपायों के बारे में आपको बता रहे हैं –

Karwa Chauth Ke Upay

करवा चौथ के उपाय | Karwa Chauth Ke Upay

1. पति पत्नी के बीच अगर किसी प्रकार की अनबन रहती है या बिना बात भी झगड़े होते रहते हैं या पति पत्नी के बीच बहुत दूरियां हैं तो करे ये उपाय –

  • मध्य रात्रि को पीले वस्त्र धारण करें।
  • भगवान गणेश के समक्ष घी का दीपक जलाएं।
  • उन्हें पीला वस्त्र और हल्दी की दो गांठ अर्पित करें।
  • इसके बाद “ॐ गं गणपतये नमः” का जाप करें।
  • पीले वस्त्र में हल्दी की गांठ बांधकर अपने पास रख लें।

2. अगर पति पत्नी में बिना कारण विवाद होता रहता हो तो करे ये उपाय-

  • मध्य रात्रि को लाल वस्त्र धारण करें।
  • गणेश जी को पीपल के पत्ते पर रखकर सिन्दूर अर्पित करें।
  • इसके बाद “ॐ रिद्धिसिद्धिविनायकाय नमः” का जाप करें।
  • सिन्दूर को सुरक्षित रखें, इसका नियमित प्रयोग करते रहें।

3. अगर पति पत्नी में अलगाव की नौबत आ गई हो तो करे ये उपाय

  • मध्य रात्रि को पीले वस्त्र धारण करें।
  • शिव और पार्वती की उपासना करें।
  • शिव जी को पीला और पार्वती जी को लाल वस्त्र अर्पित करें।
  • इसके बाद “ॐ उमामहेश्वराभ्याम नमः” का जाप करें।
  • अर्पित किए हुए पीले और लाल वस्त्र में गांठ लगा लें।
  • इस गांठ लगे हुए वस्त्रों को अपने पास सुरक्षित रख लें।
  • वैवाहिक विच्छेदन नहीं होगा।

4. जीवन साथी का सान्निध्य पाने के लिए, एक लाल कागज पर अपना व जीवन साथी का नाम सुनहरे पैन से लिखें । एक लाल रेशमी कपड़े में दो गोमती चक्र, 50 ग्राम पीली सरसों तथा यह कागज मोड़ कर एक पोटली की तरह बांध लें। इस पोटली को कपड़ों वाली अलमारी में कहीं छिपा कर करवा चौथ पर रख दें। अगले करवा पर इसे प्रवाहित कर दें।

5. यदि पति या पत्नी का ध्यान कहीं और आकर्षित हो गया हो तो आप जामुनिया नग ‘पर्पल एमीथीस्ट’ 10 से 15 रत्ती के मध्य चांदी या सोने के लॉकेट में बनवा कर, शुद्धि के बाद करवा चौथ पर धारण कर लें।

6. यदि आप अपने जीवन साथी से किसी अन्य के कारण उपेक्षित हैं तो करवा चौथ के दिन 5 बेसन के लडडू, आटे के चीनी में गुंथे 5 पेड़े, 5 केले, 250 ग्राम चने की भीगी दाल किसी ऐसी एक से अधिक गायों को खिलाएं जिनका बछड़ा उनका दूध पीता हो। करवा चौथ पर इस समस्या को दूर करने के लिए अपने ईष्ट से विनय भी करें।

7. यदि पति या पत्नी के विवाहेत्तर संबंधों की आशंका हो तो एक पीपल के सूखे पत्तेे या भोजपत्र पर ‘उसका’ नाम लिखें । किसी थाली में इस पत्र पर तीन टिक्कियां कपूर की रख कर जला दें और इस संबंध विच्छेद की प्रार्थना करें।

8. चूँकि चतुर्थी तिथि श्री गणेश जी की होती है इसलिए करवा चौथ के दिन पूर्ण विधि विधान से श्री गणेश की पूजा अर्चना करनी चाहिए। ऐसा करने से जीवन से विगण और संकट दूर होते है और पति-पत्नी के मध्य प्रेम बना रहता है।

9. इस दिन झाड़ू की दो साफ़ सींको को उल्टा-सीधा रखकर नीले धागे से बांधकर घर के दक्षिण-पश्चिम हिस्से में रखे। इससे दाम्पत्य जीवन में प्रेम बढ़ता है।

10. करवा चौथ के दिन रात्रि में चन्द्रमा को अर्ध्य देने वाले जल में गुलाब को कुछ पंखुड़ियां अवश्य डालनी चाहिए। इससे शुक्र देव प्रसन्न होते है और पति-पत्नी के बीच में प्रेम बढ़ता हैं।

11. करवा चौथ के दिन पति को अपनी पत्नी को कुछ ना कुछ उपहार अवश्य ही देना चाहिए, इससे दाम्पत्य जीवन में प्रेम प्रगाढ़ बना रहता है।

अन्य सम्बंधित लेख – 

The post करवा चौथ के उपाय | Karwa Chauth Ke Upay appeared first on AjabGjab.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad