टीबी (tb) का होम्योपैथिक इलाज और कुछ सुझाव : टीबी का रोग काफ बढ़ रहा है, इसे क्षय रोग भी कहते है. यह शरीर को अंदर से नुकसान पहुंचाता है और पुरे शरीर को कमजोर कर देता है. यह रोग ज्यादातर मजदुर लोगों में देखा जाता है, क्योंकि वह धूल से भरे वातावरण में काम करते है आदि. यह रोग जेनेटिकली भी होता है, इसके अलावा छुआछूत से भी यह रोग फैलता है. होमियोपैथी में टीबी का इलाज दवा देकर किया जाता है. इस रोग में जैसा की आप भी जानते होंगे खांसी बहुत चलती है, व्यक्ति खांस-खांसकर परेशान हो
The post टीबी का होम्योपैथिक इलाज और जानकारी (Tb ki Medicines) appeared first on HindiGhareluUpay.
No comments:
Post a Comment