पाकिस्तान: दो बसों मे सीधी टक्कर से 19 लोगों की मौत | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday, 22 October 2018

पाकिस्तान: दो बसों मे सीधी टक्कर से 19 लोगों की मौत

नई दिल्ली। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में दो यात्री बसों के बीच सीधी टक्कर में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई और 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। यह दुर्घटना डेरा गाजी खान जिले के गाजी घाट क्षेत्र के निकट रविवार को हुई।

पुलिस के मुताबिक इस दुर्घटना में मुल्तान के रहने वाले एक ही परिवार के 13 लोगों की मौत हो गई। बचाव दल ने घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार दुर्घटना में एक यात्री बस पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। जिसके बाद बस को गैस कटर से काट कर यात्रियों को बाहर निकाला गया।

पुलिस के मुताबिक कई यात्री गंभीर रूप से घायल है, जिनकी हालत बेहद खराब है। ऐसे में में मृतकों की संख्‍या और बढ़ सकती है। पुलिस के अनुसार दुर्घटना की वजह अभी पता नहीं चल सकी है। प्रधानमंत्री इमरान खान ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना जाहिर की है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad