Chote bachon ki sardi khansi ka ilaj aur upay in hindi: ठंड के मौसम में नवजात शिशु और बच्चों को सर्दी खांसी और जुकाम होना आम है और इसका प्रमुख कारण है बच्चों की इम्युनिटी कमजोर होना। कई बार सर्दी और जुखाम लगने के कारण बच्चे को सांस लेने में भी तकलीफ होने लगती है। छोटे बच्चों की सर्दी खांसी का इलाज के लिए बहुत से माता पिता दवा खिलाते है पर बेबी को बात बात पर मेडिसिन देना भी ठीक नहीं होता। पुराने समय में महिलाएं दवा की बजाय बच्चों की खांसी के लिए घरेलू नुस्खे और उपचार का सहारा लेती थी। आज इस लेख में हम जानेंगे घर पर बच्चों की सर्दी खांसी कैसे दूर करे उपाय।
बच्चों की सर्दी खांसी के लिए घरेलू नुस्खे कब प्रयोग करे
- रोग की गंभीरता के आधार पर ही इलाज किया जाता है। अगर परेशानी अधिक है और तकलीफ बढ़ रही है तो तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए।
- सर्दी खांसी के शुरुआती लक्षण दिखने पर gharelu nuskhe अपना कर रोग बढ़ने से रोक सकते है और इसे ठीक भी कर सकते है।
- बच्चे को ठंड लगना, नाक बंद होना, नाक से पानी आ रहा हो, हल्की खांसी और हल्का गला खराब होने पर आप ये उपाय कर सकते है।
छोटे बच्चों की सर्दी खांसी का इलाज: Bachon Ki Sardi Khansi Ka ilaj in Hindi
1. सरसों का तेल
- एक कप सरसों का तेल, 10 लहसुन की कलियाँ और अजवाइन। इन सबको मिला कर पका ले और ठंडा होने पर इसे छान कर रख ले।
- जब भी बच्चे को सर्दी खांसी हो इस तेल को हल्के हाथों से बच्चे के गले, छाती और माथे पर मालिश करे।
- इस उपाय से बच्चे को कुछ ही देर में आराम मिलने लगेगा।
2. अदरक
बंद नाक और बलगम की परेशानी दूर करने में अदरक का प्रयोग काफी असरदार है। अदरक का एक छोटा सा टुकड़ा घीस कर गरम पानी में मिलाए और इसे 10 – 15 मिनट ठंडा होने के लिए रखे।
- 2 साल से ऊपर के बच्चे को ये पानी पीने को दे। इस उपाय से sardi khansi से जल्दी छुटकारा मिलता है।
- इसके इलावा 6 कप पानी में आधा कप अदरक के टुकड़े और 2 छोटे दालचीनी के टुकड़े डाल कर धीमी आंच पर 20 मिनट तक पकायें।
- अब इसे छान कर इसमें चीनी या फिर शहद मिला कर बच्चे को पीने को दे।
- 1 साल से कम उम्र के बच्चों को इसमें बराबर मात्रा में गुनगुना पानी मिला कर पिलाये।
3. शहद
- 1 साल से छोटे बच्चों को sardi jukam ka ilaj के लिए कच्चा शहद खिलाएं।
- इस नुस्खे को करने के लिए 1 चम्मच निम्बू का रस और 2 चम्मच शहद हर 2 घंटे में बच्चे को चटाये।
- एक साल से बड़े बच्चे को दूध में आधा चम्मच शहद मिला कर भी पीला सकते है।
4. अजवाइन
शिशु को सर्दी खांसी होने पर अक्सर काफी परेशानी होती है जिसका घरेलू इलाज अजवाइन से किया जा सकता है। थोड़ी सी अजवाइन हल्की आंच पर भून कर एक पोटली में बांध ले। अब इस पोटली को शिशु की नाक के पास रखें ताकि इसकी महक सांसों के साथ नाक में चली जाये।
5. तुलसी के पत्ते
बच्चों की सर्दी खांसी के लिए घरेलू उपाय में तुलसी के पत्ते भी काफी उपयोगी है। इनमें ऐसे कई गुण मौजूद होते है जो सर्दी खांसी दूर करने में असरदार है।
- तुलसी के कुछ पत्ते ले और 1 घंटे के लिए पानी में भिगो कर रख दे। 2 साल से बड़े बच्चों को ये पानी पीने को दे।
6. कपूर
नारियल तेल में थोड़ा सा कपूर मिला कर गरम कर ले और ठंडा होने पर इस तेल से बच्चे की छाती पर मालिश करे। ध्यान रहे की कपुर की मात्रा ज्यादा ना हो।
7. शिशु के लिए स्तनपान
- 6 महीने से कम उम्र के बच्चे के लिए माँ का दूध sardi khansi ki dawa का काम करता है। माँ का दूध शिशु को रोगों से लड़ने की ताकत देता है और जल्दी स्वस्थ होने में मदद करता है।
8. लहसुन
लहसुन की 2 कली छील ले और 50 ml पानी में लगभग 10 मिनट के लिए रखे और ठंडा होने पर इसके 2 घूंट बच्चे को हर 2 से 3 घंटे में पीने को दे।
- 4 साल से अधिक उम्र के बच्चे को ही ये उपाय करे, इससे सर्दी खांसी से आराम मिलने लगेगा।
9. दालचीनी
- दालचीनी में एंटी ऑक्सीडेंट और एंटी बैक्टीरियल गुण मौजूद है जो सर्दी खांसी का तुरंत इलाज करने में असरदार है।
- 1 साल से अधिक उम्र के बच्चे के लिए ये उपाय आराम से किया जा सकता है।
- एक चम्मच शहद में एक चौथाई चम्मच दालचीनी पाउडर मिला कर हर 4 घंटे बाद बच्चे को चाटने को दे।
10. भाप
छाती में जमा बलगम निकालने और बलगम वाली खांसी दूर करने के लिए भाप लेना एक अच्छा उपाय है। बच्चे को भाप देने के लिए बच्चे को गोद में ले कर भाप वाले वातावरण में खड़े हो जाये।
बच्चों को सर्दी जुकाम से बचने के उपाय: Bacho Ko Sardi Jukam Se Bachne Ke Upay
- सर्दी से बचाने और शरीर गर्म रखने के लिए बच्चे को एक के ऊपर एक कई कपडे पहनाएं।
- बच्चे को सिर पर ऐसी टोपी पहना कर रखे जिससे कान भी ढक जाये और ठंडी हवा ना लगे। टोपी बच्चे को सर्दी और जुकाम से बचाती है।
- अपने और बच्चे के हाथों को साफ रखे खास कर उसे कुछ भी खिलाने से पहले अपने हाथ जरूर धोए इससे बच्चा इन्फेक्शन से दूर रहेगा।
- Sardi khansi aur jukam ke gharelu upay में सूप बहुत फायदेमंद है। भोजन से पहले बच्चे को सब्जियों का सूप या चिकन सूप पीने को दे।
- सुखी खांसी होने पर 2 चम्मच घी गरम कर ले और इसमें 2 काली मिर्च पीस कर मिला दे और दिन भर थोड़ा थोड़ा कर के बच्चे को देते रहे।
- सोते वक़्त शिशु का सिर ऊपर रखे ताकि वो आसानी से सांस ले पाए।
सावधानी
- यहां जो नुस्खे बताये जा रहे है वे आपकी जानकारी के लिए है।
- हर बच्चे का शरीर अलग होता है इसलिए इलाज के दौरान पूरी सावधानी रखे।
- बच्चे की उम्र के अनुसार ही उपाय करे। कुछ उपाय नवजात शिशु के लिए ठीक नहीं हो सकते।
- कोई भी उपाय या दवा के प्रयोग से पहले एक बार डॉक्टर से सलाह जरूर ले।
दोस्तों bachon ki sardi khansi ka ilaj gharelu upay in hindi, छोटे बच्चों की सर्दी खांसी का इलाज का ये लेख कैसा लगा हमें बताये और अगर आपके पास बच्चों की खांसी के लिए घरेलू उपचार और नुस्खे कैसे करे है तो हमें लिखे।
The post बच्चों की सर्दी खांसी के 10 घरेलू नुस्खे और उपचार इन हिंदी appeared first on Kya Kyu Kaise.
No comments:
Post a Comment