हनोई (वियतनाम)। वियतनाम वर्ष 2020 में पहली बार अपनी राजधानी हनोई में फॉर्मूला-1 रेस की मेजबानी करेगा। सरकारी अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी।
’बीबीसी’ की रिपोर्ट के अनुसार, हनोई पीपुल्स कमेटी ने कहा कि अगले साल एफ-1 रेस के लिए सर्किट का उद्घाटन किया जाएगा।
वियतनाम की सरकार ने कहा कि उसने एफ-1 रेस के आयोजन के लिए अपना समर्थन दिया था लेकिन फॉर्मूला-1 की शासी इकाई एफआईए से उन्हें स्पष्टीकरण नहीं मिल रहा था। इस रेस के आयोजन के लिए वित्तीय सहायता सरकार से नहीं, बल्कि निजी क्षेत्रों से मिलेगा।
ऐसे में 2020 में वियतनाम की ग्रांप्री एफ-1 के कार्यक्रम में प्रवेश करेगी। दक्षिण-पूर्वी एशिया की यह तीसरी रेस होगी। इसमें सिंगापुर ग्रांप्री और मलेशिया ग्रांप्री शामिल हैं।
सरकारी कार्यालय के प्रमुख माई तिएन डुंग ने इस साल अगस्त में कहा था कि हनोई के अधिकारियों ने यहां के निवासियों से रेस के आयोजन के बारे में उनके विचार जानने की कोशिश की थी और उन सभी ने इसका समर्थन किया।
No comments:
Post a Comment