स्वास्थ्य विभाग पर डी एम ने अपनाया कड़ा रुख दिए निर्देश | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday 29 November 2018

स्वास्थ्य विभाग पर डी एम ने अपनाया कड़ा रुख दिए निर्देश

सुलतानपुर, जिलाधिकारी विवेक ने सभी सम्बन्धित चिकित्साधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य कार्यक्रम वर्तमान सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। इस अवसर पर उन्होंने स्वास्थ्य विभाग में संचालित विभिन्न कार्यक्रमों/योजनाओं की समीक्षा की। जिलाधिकारी कल देर सायं कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में संचालित कार्यक्रमों की प्रगति समीक्षा कर रहे थे।जिलाधिकारी ने सभी चिकित्सा अधीक्षक एवं प्रभारी चिकित्साधिकारियों से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत वर्तमान वित्तीय वर्ष में जनपद में एचएमआई/ एमसीटीएस/ आरसीएच/ अनमोल/ई-हेल्थ/यूपी एचएमआईएस आदि के संचालन हेतु ब्लाक स्तरीय प्रशिक्षण के सम्बन्ध में जानकारी ली। बैठक में जानकारी दी गयी कि जनपद स्तर पर प्रत्येक ब्लाक स्तर के सभी स्वास्थ्य ईकाईयों यथा पीएचसी, सीएचसी उपकेन्द्रों से एक प्रतिभागियों को प्रशिक्षण सफलतापूर्वक दिया जा चुका है। जिलाधिकारी ने एक दिवसीय जिला स्तरीय आरसीएच वेब पोर्टल प्रशिक्षण आयोजित किए जाने के सम्बन्ध में जानकारी ली एवं सम्बन्धित को निर्देशित किया कि जनपद /ब्लाक स्तर पर आयोजित होने वाले एमसीटीएस ऑपरेटरों को विधिवत प्रशिक्षण दिया जाय ताकि उन्हें कोई कठिनाई न हो। जिलाधिकारी ने बैठक में प्रधानमंत्री मातृ बन्दना योजना के नवम्बर माह तक की समीक्षा में पाया कि जनपद में 20304 का लक्ष्य के सापेक्ष 19588 लाभार्थियों की फीडिंग हुई है। उन्होंने इस अवसर पर आशा एवं संगिनी के मानदेय के भुगतान की समीक्षा की। उन्होंने समीक्षा में पाया कि अप्रैल 2018 से अक्टूबर 2018 तक आशा एवं संगिनी का मानदेय भुगतान किया जा चुका है, कुछ आशा के मानदेय का भुगतान नहीं किये जाने पर सम्बन्धित को समय से भुगतान के निर्देश दिए। उन्हांने इस अवसर पर आरसीएच फ्लैक्सीपूल, मिशन फ्लैक्सीपूल, नियमित टीकाकरण, पल्स पोलिया, एनआईडीडीसीपी, आईडीएसपी, वेक्टर बार्न, एनबीसीपी, आरएनअीसीपी आदि कार्यक्रमों की प्रगति समीक्षा की एवं सम्बन्धित को सफल क्रियान्वयन के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने यूपीएचएमआईएस डाटा को पोर्टल पर समय से अपलोड करने के निर्देश दिए। उन्होंने डाटा अपलोडिंग की समीक्षा में पाया कि कूरेभार ब्लाक ब्लाक द्वारा डाटा फीडिंग में लापरवाही बरतने के कारण जिला स्तरीय रिर्पोट समय से कम्पाइल नहीं हो पाती , जिससे शासन को  रिर्पोट भेजने में समस्या होती है। इसी प्रकार डाटा फीडिंग कार्य में भदैंया, जिला चिकित्सालय, धनपतगंज, जिला महिला चिकित्सालय, जयसिंहपुर, कादीपुर, लम्भुआ की प्रगति खराब पायी गयी। उन्होंने सम्बन्धित प्रभारी चिकित्साधिकारी को कड़े निर्देश देते हुए प्रगति में सुधार के निर्देश दिए। बैठक का संचालन करते हुए सीएमओ डॉ.सीबीएन ने जिलाधिकारी को नियमित टीकाकरण, पल्स पोलिया अभियान एवं वर्तमान में संचालित खसरा रूबैला टीकाकरण सहित विभिन्न कार्यक्रमों के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर उन्होंने सम्बन्धित प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया शासन की मंशानुसार स्वास्थ्य कार्यक्रमों का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन हर्षदेव पाण्डेय, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रणय सिंह, एसडीएम जयसिंहपुर राजेश सिंह, लम्भुआ रमेश कुमार शुक्ला, बल्दीराय प्रतिपाल सिंह चौहान, सीएमएस महिला उर्मिला चौधरी, सीएमएस बीबी सिंह, डीपीएम संतोष कुमार, डीसीपीएम अनिल कुमार, प्रभारी चिकित्साधिकारी व सम्बन्धित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad