टड़ियावां,आरोपी सिपाही शादाब को निलंबित करने की मांग पर डटे किसान | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday 30 November 2018

टड़ियावां,आरोपी सिपाही शादाब को निलंबित करने की मांग पर डटे किसान

 हरदोई-टड़ियावां में भारतीय किसान युनियन लोकतांत्रिक के बैनर तले सैकड़ो किसानो ने स्थानीय पुलिस की कार्य शैली पर सवाल उठाते हुए कार्यवाहक प्रदेश अध्य्क्ष श्यामू शुक्ला ने कहा  कि क्षेत्र में  डग्गामार व जर्जर वाहन वैन व टैम्पो सड़को पर धड़ल्ले से दौड़ रहे है व यात्रियों से अवैध तरीके से तय किराए से ज्यादा वसूली करते है छोटे किसान अपनी छोटी छोटी ट्रॉलियों से गन्ना लेकर मिल को आते है तो रास्ते मे पड़ने वाले थानों पर ट्रैफिक नियमों का हवाला देकर उनके साथ बदसलूकी की जाती है उनको प्रताड़ित कर अपशब्द कहे जाते है व उनका चालान तक काटा जाता है जबकि जर्जर ट्रकों व ट्रालो के द्वारा ठेकेदारों के माध्य्म से गन्ना ढोया जा रहा है उनके लिये हर प्रकार सुविधा पुलिस प्रशाशन उपलब्ध करा रहा है। किसान नेता राहुल मिश्र ने कहा कि थाना क्षेत्र में बालू का अवैध खनन धडडले से ही रहा है लेकिन पुलिस प्रशासन आँखे बंद करके तमसा देख रही है छोटे किसानों की भूमि भूमाफिया कब्जा कर रहे है। लेकिन भूमाफियाओं के खिलाफ पुलिस किसी प्रकार की कार्यवाही नही कर रही हैं। स्थानीय थानों की शह पर क्षेत्र में डबल ड्रेकर बसों का संचालन हो रहा है। क्या वो अवैध नही है ।उन्होंने ने कहा कि छोटा किसान साहब को चाय पानी नही करा पाता है इस लिए उसके साथ बुरा वर्ताव किया जाता है ,जबकि यह ठेकेदार मोटी रकम थानों में पहुँचा देते है। इस उनके सारे गुनाह माफ कर आखों को बंद कर लिया जाता है। भारतीय किसान युनियन लोकतांत्रिक के द्वारा मंडल स्तर पर किसानों का प्रदर्शन प्रत्येक थानों पर किया जाएगा, जिसकी शुरुआत हरियावां थाना गेट से की गयी है। किसान नेता राहुल मिश्रा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि किसानो की मुख्य समस्याओ को लेकर आने वाले दिनों इसी प्रकार के आंदोलन किसान हित मे किये  जायेंगे।किसानों की गन्ना भुगतान,गन्ना घटतोली,सेंटरो पर किसानो से अवैध वसुली स्थानीय पुलिस के द्वारा छोटे गन्ना किसानों का ओवर लोडिंग व ट्रेफिक के नाम पर शोषण,ट्रांसपोर्टरों के द्वारा जर्जर ट्रकों से ओवर लोड गन्ने की ढुलाई होना (इसके बाबजूद भी स्थानीय पुलिस का मुकबधिर होना),गन्ना सेंटरो पर परसेंटेज के नाम पर लूट, किसान द्वारा मिल लाये गए गन्ने को रिजेक्ट करना आदि समस्याओं को लेकर प्रथम चरण में जिले के 6 थानों पर विरोध प्रदर्शन कर सबन्धित अधिकारी को ज्ञापन दिया जाएगा।कार्यक्रम में प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष प्रदीप शुक्ला, श्यामू, राहुल मिश्रा, ओमप्रताप सिंह भोले, सत्यवीर सिंह,राजीव सिंह ,अमित सिमरुआ,अभिषेक कुमार ,शिवम पांडे ,शिंब्बू सिंह,विष्णु सिंह राजवीर सिंह ,प्रसांत  देवदत्त ,के साथ सैकड़ो किसान मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad