जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आज बीजेपी और कांग्रेस के स्टार प्रचारक अपने-अपने उम्मीदवारों के पक्ष में कई जगहों पर ताबड़तोड़ रैलियां करेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और बीजेपी का फायरब्रांड नेता व यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ राज्य में कई जगहों पर चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे।
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सत्येंद्र सिंह राघव ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज सुबह उदयपुर में युवाओं के साथ संवाद करेंगे। इसके बाद वह भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ और हनुमानगढ़ में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि गांधी के साथ इस दौरान अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव व प्रदेश प्रभारी अविनाश पाण्डे और प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट भी रहेंगे।
अमित शाह आज सुबह 10 बजे फलोदी के परमवीर मेजर शैतानसिंह स्टेडियम में आमसभा को संबोधित करेंगे। वहीं बीजेपी उम्मीदवारों के पक्ष में योगी आदित्यनाथ की चुनावी रैलियां कोटा, बारान, अत्रू, रामगंज मंडी अजमेर और जयपुर में आयोजित की जाएंगी। पहली रैली कोटा में सुबह सवा दस बजे होगी और अंतिम रैली शाम 5 बजे जयपुर में होगी।
No comments:
Post a Comment